बेमेतरा

गौठान बनने से अब सडक़ पर घूम रहे मवेशियों से निजात मिलेगी - अविनाश
19-Jul-2023 3:29 PM
गौठान बनने से अब सडक़ पर घूम रहे मवेशियों से निजात मिलेगी - अविनाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 19 जुलाई। 
पूरे बेमेतरा जिले में हरेली तिहार उत्साह के साथ मनाया गया। ग्रामीणों व किसानों ने खेती-किसानी से जुड़े औजारों की पूजा की। 
जिला मुख्यालय सहित, नगर पंचायतों नवागढ़,परपोडी, देवकर आदि में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ छतीसगढिय़ा ओलंपिक 2023 का आयोजन राजीव युवा मितान क्लब स्तर किया गया। इस मौके पर अतिथियों द्वारा परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। नगर पंचायत नवीन गौठान का शुभारंभ हुआ। शासन के निर्देशानुसार आज हरेली तिहार 17 जुलाई से छतीसगढिय़ा ओलंपिक 2023 का आयोजन किया जाना था। जिसके अनुक्रम में सभी जगह राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर छतीसगढिय़ा ओलंपिक का शुभारंभ किया गया।

बच्चें, महिला और पुरुषों ने खेल के जौहर दिखाए। जिसमें आज रिमझिम बारिश के बीच कब्बड्डी, खो-खो, रस्साकसी और गेड़ी दौड़, शामिल रही । विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। 

पहले स्तर की प्रतियोगिता नॉकआउट पद्धति से होगा

छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक प्रतियोगिता का आयोजन ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में सबसे पहले राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर 17 जुलाई से 22 जुलाई तक नॉकआउट पद्धति से होगा। वहीं दूसरा स्तर जोन है। जिसमें 8 राजीव युवा मितान क्लब को मिलाकर एक क्लब होगा। 

इसका आयोजन 26 जुलाई से 31 जुलाई तक होगा। हरेली तिहार छत्तीसगढ़ राज्य में मनाया जाने वाला एक प्रमुख पर्व है। यह पर्व सर्वाधिक गर्व और उत्साह के साथ मनाया जाता है और यह छत्तीसगढ़ी संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news