जशपुर

गांव में घुसा हाथी, दो घरों को पहुंचाया नुकसान
22-Jul-2023 1:54 PM
गांव में घुसा हाथी, दो घरों को पहुंचाया नुकसान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 22 जुलाई।
बीती रात गांव में एक हाथी के घुस जाने से अफरा तफरी मच गई। हाथी ने दो घरों को निुकसान पहुंचाया और घर में रखे अनाज को भी पूरी तरह से चट कर गया।

जशपुर जिले के कांसाबेल तहसील क्षेत्र के दोकड़ा में शनिवार की रात को गांव सुखबासूटोली में एक दंतैल हाथी अचानक आ धमका। गांव में हाथी के घुसने की खबर फैलते ही अफरा-तफरी मच गई। हालांकि वन विभाग की टीम मौके पर ही मौजूद रहकर हाथी को जंगल की ओर भगाने का प्रयास करता रहा। 

इसी दौरान जंगल किनारे इलाकों में बसे सुखबासुटोली निवासी दसमती बाई पति मंगल राम एवं शांति बाई पति घंशिया राम के घर को क्षतिग्रस्त किया साथ ही घर में रखे अनाज को पूरी तरह से चट कर गया। घर से किसी तरह लोग जान बचाकर भाग निकलने में सफल रहे। 

कांसाबेल की रेंजर प्रभावती चौहान ने बताया कि हाथी से सतर्क रहने के लिए ग्रामीणों को हिदायत दी जा रही है। साथ ही जंगल में मशरूम लेने जाने से लोगों को मना किया जा रहा है, हाथी अभी भी पास के देवरी जंगल में डेरा जमाया हुआ है, वहीं क्षति हुए मकान का आंकलन कर वन विभाग की टीम द्वारा किया जा रहा है, ताकि उन्हें उचित मुआवजा मिल सके।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news