जशपुर

12 साल बाद परिवार से मिला लापता युवक पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश की
22-Jul-2023 3:33 PM
12 साल बाद परिवार से मिला लापता युवक पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 22 जुलाई।
बारह साल से बिछड़े मां और बेटे का मिलन कराकर बागबहार पुलिस ने न सिर्फ महकमे की छवि बेहतर की बल्कि मानवता की मिसाल भी पेश की है। चिकनीपानी गांव की निवासी वृद्ध महिला मुक्ति तिर्की का बेटा राजेश तिर्की वर्ष 2011 में भरा-पूरा परिवार छोडक़र गोवा में बेकरी में केक बिस्किट फेक्ट्री में काम करने चला गया, इसी बीच राजेश ने अपनी पत्नी को भी गोवा काम करने के लिए बुला लिया लेकिन पत्नी की गोवा में संदिग्ध हालत में मृत्यु हो जाने के उपरान्त गोवा से ही राजेश एक बार फिर रहस्यमय ढंग से लापता हो गया था।

जिसके बाद अपने लापता बेटे को खोजने वृद्ध मां ने काफी तलाश किया, ग्राम के जनप्रतिनिधि और पुलिस को भी सूचना दी लेकिन बेटे का कुछ पता नहीं चला।
इधर बागबहार पुलिस युवक की तलाश में जुटी थी, तो पुलिस को पता चला की युवक मानसिक रूप से बीमार होकर नागपुर के किसी हॉस्पिटल में भर्ती है। पुलिस ने युवक को हॉस्पिटल से छत्तीसगढ़ उसके घर लाया मानसिक बीमार होने के बावजूद राजेश ने अपनी मां और बेटी मारिया को पहचान लिया। अपनी मां और बेटी से लिपट कर राजेश का रोना देख सभी की आंखे भर आईं।

वृद्ध मां ने बताया कि वह और उसकी नातिन मारिया राजेश के मिलने की उम्मीद खो चुके थे। राजेश के मिल जाने की खुशी बयां नहीं कर पा रहे हैं। बुजुर्ग मां के परिवार और चिकनीपानी के प्रबुद्धजनों ने बागबहार थाना प्रभारी वंश नारायण शर्मा के प्रति आभार भी जताया।

बागबहार पुलिस का अनुकरणीय पहल 
इस संबंध में पत्थलगाव एसडीओपी हरीश पाटिल ने बताया कि 12 सालों से नदारद युवक की वृद्ध मां के पास विगत दिनों एक फोन आया था जिसमें बताया गया कि उसका लापता बेटा रायपुर सेंट्रल जेल में है। पुलिस ने रायपुर सेंट्रल जेल में पता किया परंतु इस प्रकार का कोई व्यक्ति का रिकॉर्ड नहीं पाया गया। पुलिस द्वारा फिर से गहन छानबीन पतासाजी करने के दौरान युवक बेहोशी हालत में नागपुर के बाजार में पड़ा मिला, जहां से सामाजिक संस्थाओं और स्थानीय पुलिस के सहयोग से युवक को नागपुर के ही मानसिक सुधार हॉस्पिटल में भर्ती करा कर युवक को स्वस्थ हालत में बागबहार पुलिस ने चिकनीपानी लाकर मां के सुपुर्द किया।

उन्होंने बताया कि पूरे घटनाक्रम में थाना प्रभारी वंश नारायण शर्मा की अगुवाई में बागबहार पुलिस की टीम ने बेहतरीन तफ्तीश करते हुए मानवता की मिसाल पेश की है पुलिस को इससे प्रेरणा मिलेगी।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news