जशपुर

बच्चों ने जाना मताधिकार का महत्व, भावी मतदाताओं ने किया मतदान
22-Jul-2023 3:38 PM
बच्चों ने जाना मताधिकार का महत्व, भावी मतदाताओं ने किया मतदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अभनपुर, 22 जुलाई।
क्षेत्र के सबसे बड़े विद्यालय शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेजेस अभनपुर में बच्चों को मतदान के महत्त्व एवं प्रक्रिया को समझाने के उद्देश्य से निर्वाचन द्वारा अपने मताधिकार का उपयोग करने का अवसर मिला जिसमें कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के सभी बच्चों ने शालानायिका, उपशालानायिका, अनुशासन मंत्री, उप-अनुशासन प्रभारी, सांस्कृतिक मंत्री, क्रीड़ा प्रभारी, विज्ञान क्लब प्रभारी जैसे पदों के लिए चयन प्रक्रिया हुआ, जिसमें लगभग 500 छात्राओं ने मतदान कर अपने मताधिकार का उपयोग किया। 

सर्वप्रथम एक हफ्ते पहले बच्चों से प्रमुख पदों के लिए नामांकन किया गया जिसमें नामांकित प्रत्याशियों के लिए मतपत्र तैयार किया गया एवं  शुक्रवार को मतदान प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए मतदान अधिकारी के रूप में पीठासीन एवं अधिकारी 1 से लेकर अधिकारी 3 के रूप में व्याख्याता सुमेख पटेल , मनीषा देवनाथ ,रमासाहू ,सुमन सिंह,रेणु सिन्हा,ओमेश्वरी साहू एवं शशि बर्मन ने किया।

कार्यक्रम का संचालन हेमन्त कुमार साहू  ने किया प्राचार्य नाजिमा एजाज ने बताया कि मतपत्रों की गणना के पश्चात चयनित प्रत्याशियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम किया जायेगा। पूरे मतदान प्रक्रिया में विद्यालय के व्याख्याता पी आर तारक, यज्ञदत्त देशमुख,सुखदेव राम साहू, सीएसी भोला राम साहू समेत समस्त स्टाफ की उपस्थिति रही।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news