सरगुजा

हम सबको मिलकर फिर से सरकार लाने के लिए जुटना है- मरकाम
25-Jul-2023 8:13 PM
हम सबको मिलकर फिर से सरकार लाने के लिए जुटना है- मरकाम

   मंत्री ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से किया खुला संवाद   
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 25 जुलाई।
आदिमजाति कल्याण एवं अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मोहन मरकाम ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से खुला संवाद किया। उन्होंने साफ कहा मैं संगठन का आदमी हूं, कार्यकर्ताओं के साथ सदैव खड़ा हूं।

राजीव भवन में कांग्रेस कार्यकर्ताओ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम से कार्यकर्ताओं ने आदिवासी छात्रावास में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती, बंगाली पुनर्वास स्कूल बंद होने, छात्रावासों में संसाधनों की कमी के चलते उपयोग न होने, मुस्लिम कब्रिस्तान में चारदीवारी निर्माण की मांग रखी। मंत्री मोहन मरकाम ने इन पर पहल करने की बात कही।
 
उन्होंने कहा मैं नया मंत्री हूं, मंत्री से ज्यादा संगठन का आदमी हूं। बिना संगठन के सरकार नही बन सकती। अब चुनाव का समय है।कुछ काम हुए हैं,कुछ कमी हो सकती है। हम सबको मिल कर  फिर से सरकार लाने के लिए जुटना है। संगठन में काम किया हूं। सरकार में काम करने के अवसर  कम समय  के लिए मिला है।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता, युवक कांग्रेस अध्यक्ष विकल झा ने भी अपनी बात रखी। कार्यक्रम में विधायक डॉ. प्रीतम राम, श्रम कल्याण मण्डल अध्यक्ष शफ़ी अहमद, महापौर डॉ. अजय तिर्की, अनुसूचित जाति,जनजाति आयोग के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, प्रभारी महामंत्री फुलकेरिया भगत, उपाध्यक्ष डॉ. जेपी श्रीवास्तव, द्वितेन्द्र मिश्रा, पीयूष कोसारे, हेमन्त सिन्हा, विनय शर्मा, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, सैय्यद अख्तर हुसैन, दुर्गेश गुप्ता, प्रमोद चौधरी, रामविनय सिंह, मो इस्लाम, इंद्रजीत सिंह धंजल, आशीष वर्मा, दीपक मिश्रा, रजनीश सिंह,राजन सिंह, विकास केशरी, ओनिमेष सिन्हा, शुभम जायसवाल, केदार यादव, मिथुन सिंह, प्रभात रंजन सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news