सरगुजा

शारदीय नवरात्र शुरू, मंदिरों में जले आस्था के ज्योत
03-Oct-2024 8:09 PM
शारदीय नवरात्र शुरू, मंदिरों में जले आस्था के ज्योत

जगह-जगह पंडालों में विराजीं मां दुर्गा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर, 3 अक्टूबर। शारदीय नवरात्र का उत्सव कलश स्थापना के साथ धूमधाम से मनाया जा रहा है। गुरुवार को शुभ मुहूर्त में मंदिरों में जोत प्रज्वलित किए गए। श्रद्धालु सुबह से देवी मंदिरों में माता का दर्शन करने पहुंचते रहे, वहीं पंडालों में भी माता रानी की मूर्ति स्थापित की गई।

नगर के बस स्टैंड में नवयुवक मां दुर्गा पूजन समिति द्वारा 25 वर्षों से मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाती है। समिति के वरिष्ठ सदस्य राजेश गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष भी आकर्षक और विशाल पंडाल का निर्माण किया गया है, जो अद्भुत सजावट और रोशनी से सुसज्जित है। नवरात्रि के दौरान विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, और भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाएगा।

हर साल की तरह, इस बार भी आस-पास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता रानी के दर्शन करने और अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करने के लिए पहुंचेंगे। समिति का उद्देश्य न केवल धार्मिक आस्था को प्रकट करना है, बल्कि समाज में भाईचारे और एकता का संदेश फैलाना भी है।

विशेष कार्यक्रमों में नगर के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और सप्तमी के दिन जगराता गरबा का आयोजन शामिल है। दशहरे पर रावण दहन और श्री राम रावण युद्ध की मनमोहक झांकी भी प्रस्तुत की जाएगी।

समिति के सदस्यों ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे नियमों का पालन करते हुए माता के दरबार में आएं और रोजाना भंडारे का हिस्सा बनें। इस भव्य आयोजन के माध्यम से प्रतापपुर नवरात्रि के दौरान श्रद्धालुओं के लिए आस्था और भक्ति का प्रमुख केंद्र बन जाता है।

समिति के अध्यक्ष अनिल गोयल, कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता, और अन्य सदस्य अनमोल शर्मा, अरविंद जयसवाल, मुकेश तायल, कंचन सोनी, कमलेश गुप्ता, विनोद जयसवाल, नवीन सोनू जयसवाल, आयुष गोयल, शेखर शर्मा, किरण जयसवाल, संजय जयसवाल, सूरज रजक, अंकित जयसवाल, गोलू गोयल, भास्कर जयसवाल, अरमान शर्मा, अर्जित जयसवाल, सुभम कश्यप, आयुष कश्यप, सूर्या गोयल आदि  सक्रिय हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news