सरगुजा

खिलाडिय़ों को दिया जाएगा नि:शुल्क प्रशिक्षण-आदित्येश्वर
25-Jul-2023 8:17 PM
खिलाडिय़ों को दिया जाएगा नि:शुल्क प्रशिक्षण-आदित्येश्वर

शालेय खेल स्पर्धा के शुरू होने से पहले सरगुजा खिलाडिय़ों से की मुलाकात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 25 जुलाई।
छत्तीसगढ़ में सत्र 2022-23 के विभिन्न खेलों का शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता अब जल्द ही प्रारंभ होने जा रहा है। जिसको देखते हुए सरगुजा बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव  ने गांधी स्टेडियम में स्थित बास्केटबॉल ग्राउंड पर जाकर खिलाडिय़ों से मुलाकात की एवं खिलाडिय़ों के परेशानियों के बारे में जानकारी ली।

आदितेश्वर शरण ने बताया कि विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण गांधी स्टेडियम के बास्केटबॉल ग्राउंड में निशुल्क दिया जाएगा। जिससे आने वाले शालेय क्रीडा प्रतियोगिता में सरगुजा के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं और उनके मूलभूत सुविधाओं को पूर्ण किया जाएगा।

राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि यहां पर बास्केटबॉल, कार्फबॉल, नेटबॉल, मिनीगोल्फ, वुडबॉल, स्पीडबॉल, ड्राप रोबॉल, और फैंसिग प्रशिक्षण दिया जाता है, जिसे भी खिलाड़ी को प्रशिक्षण प्राप्त करना वहां बास्केटबॉल ग्राउंड पर संपर्क कर सकते हैं।

इस दौरान ग्राउंड पर राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह, अजय सिंह, हिमांशु जायसवाल, रजत सिंह एवं अन्य वरिष्ठ खिलाड़ी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news