सरगुजा

घायल कोटरा ग्रामीण के घर घुसा
25-Jul-2023 8:22 PM
घायल कोटरा ग्रामीण  के घर घुसा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,25 जुलाई।
मंगलवार की सुबह घुटरापारा में कोटरा जानवर एक ग्रामीण के घर घायल अवस्था में घुस गया। घायल कोटरा को अस्पताल ले जाया गया हैं. जहां उसका उपचार किया जा रहा है। स्वास्थ्य में सुधार आने पर उसे फिर जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

अंबिकापुर क्षेत्र का ज्यादा हिस्सा जंगलों से घिरा हुआ है,यही वजह है कि जंगली जानवरों का आगमन अंबिकापुर के रिहायशी क्षेत्र में अमूमन देखा जाता है। यही वजह रही कि मंगलवार की सुबह अंबिकापुर के वन परिक्षेत्र अंतर्गत घुटरापारा में कोटरा जानवर एक ग्रामीण के घर घायल अवस्था में घुस गया।  इधर ग्रामीण ने जैसे ही जंगल के जानवर को देखा तो वन विभाग को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया।

रेंजर अंबिकापुर संजय लकड़ा ने बताया कि वन विभाग द्वारा घायल कोटरा को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया हैं. जहां उसका उपचार किया जा रहा है। घायल कोटरा को शहर के संजय पार्क में रखकर वन विभाग की निगरानी में देखभाल किया जाएगा। कोटरा के स्वास्थ्य में सुधार आने पर उसे फिर जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news