सरगुजा

सडक़ बाधित कर पूर्व एसपीओ पर जानलेवा हमला
25-Jul-2023 8:25 PM
सडक़ बाधित कर पूर्व एसपीओ पर जानलेवा हमला

  सामान्य चोट एवं वाहन क्षतिग्रस्त, 2 गिरफ्तार  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर/कुसमी, 25 जुलाई।
बलरामपुर जिला के शंकरगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पोढ़ी खुर्द में सोमवार की रात करीब 8 बजे पूर्व एसपीओ अभय सिंह पर सडक़ बाधित कर ईंट पत्थर से जानलेवा हमला किया गया। इस हमला में एसपीओ बाल-बाल बच गए, उन्हें हल्की-फुल्की चोट आई है। पूर्व एसपीओ का वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पूर्व एसपीओ पर हमले की सूचना मिलते ही बलरामपुर एसपी ने रात में ही तत्काल तस्दीक के लिए मौके वारदात पर पुलिस की टीम को रवाना कर दिया था। जहाँ से रात में ही एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जाँच पड़ताल शुरू कर दिया।

मंगलवार को पुलिस ने पूर्व एसपीओ अभय सिंह के नामजद  रिपोर्ट पर इस वारदात में शामिल महेंद्र पैकरा (38 वर्ष) एवं कलेशवर नगेसिया (30 वर्ष) दोनों शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पोढ़ी खुर्द के निवासी को गिरफ्तार किया है।  शंकरगढ़ थाना प्रभारी रमेश एक्का ने कहा कि मामले की जाँच पड़ताल व कार्रवाई जारी है।

जानकारी के अनुसार अभय सिंह मार्को उफऱ् बंटी सिंह रात करीब 8 बजे ग्राम पंचायत पोढ़ी खुर्द स्थित अपने गाँव के फार्म हाउस की ओर अपनी चार पहिया वाहन में सवार होकर जा रहे थे। इस दौरान फार्म हाउस पहुंचने के करीब सौ मीटर पहले से घात लगाकर झाडिय़ों में छुपे अज्ञात व्यक्तियों ने सडक़ पर पेड़ के डंगालों व झाड़ से रास्ते को जाम कर रखा था।

 इस स्थान से जैसे ही अभय सिंह अपनी वाहन को किसी तरह पार किया, करीब 50 मीटर की दुरी पर पुन: डंगाल व झाड़ से अवागमन बाधित था। यहां पर झाडिय़ों में छुपकर बैठे व्यक्तियों ने ईट, पत्थर से ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया। किसी तरह अभय सिंह अपनी वाहन को तेजी पूर्वक डंगाल व झाडिय़ों पर चढ़ाकर पार कर फार्म हाउस पहुंचकर खुद को सुरक्षित कर बलरामपुर एसपी, एसडीओपी व शंकरगढ़ थाना सहित इस वारदात की सूचना गाँव के लोगों को दी।

रात में ही मामले में बलरामपुर एसपी लाल उमेद सिंह व कुसमी अनुभाग के एसडीओपी श्री चौधरी सूचना पर पुलिस की टीम रवाना की गई। मामले में पुलिस ने उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुटे हुए थे।

पुरानी रंजिशवश किया गया हमला- एसडीओपी
पूर्व एसपीओ अभय सिंह पर हुए जानलेवा हमले को लेकर ‘छत्तीसगढ़’ द्वारा एसडीओपी अभिषेक चौधरी से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि अभय सिंह की रिपोर्ट पर 2 लोगों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज किया गया है। हमले के पीछे की वजह एसडीओपी ने पुरानी रंजिश बताया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news