सरगुजा

सरपंच व उपसरपंच पर 30 एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जा का आरोप
26-Jul-2023 8:44 PM
सरपंच व उपसरपंच पर 30 एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जा का आरोप

   ग्रामीणों ने जनदर्शन में की शिकायत   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,26 जुलाई।
सरगुजा जिला के सीतापुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम जजगा के सैकड़ों ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्टर जनदर्शन में जजगा सरपंच, उपसरपंच पर 30 एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जा कर उस पर खेती व जुताई का काम प्रारंभ करने का आरोप लगाते हुए शिकायत किया है। ग्रामीणों ने सरपंच,उपसरपंच पर कार्रवाई की मांग कर अतिक्रमण हटाने की मांग की है।

ग्रामीणों ने अपनी शिकायत मे बताया है कि जजगा के  सरपंच रामाशंकर उरांव, उपसरपंच चंद्रबलि अहिर व पंच सुमन गिरी द्वारा गांव मे स्थित 30 एकड़ के शासकीय गोचर भूमि का राजस्व कर्मचारियों के साथ मिलकर पट्टा बनवा लिया गया है तथा अब उक्त जमीन को जोतकर उसमें खेती की जा रही है।

ग्रामीणों को अब मवेशियों के चारा पानी की चिंता हो गई है ग्रामीणों के अनुसार उन्होंने तहसील कार्यालय मे आवेदन देकर मामले में कार्यवाही की गुहार लगाई थी परन्तु उनके आवेदन पर कोई सुनवाई नहीं हुई जिसके बाद आज उन्होंने जनदर्शन में  कलेक्टर के सामने अपनी व्यथा बताई जिसपर कलेक्टर ने उन्हें कार्यवाही का भरोसा देते हुए उन्हें मामले की शिकायत एसडीएम से भी करने की सलाह दी है। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news