सरगुजा

अवैध रूप से गाय-बैलों को ले जाते वाहन जब्त, चालक फरार
26-Jul-2023 8:48 PM
अवैध रूप से गाय-बैलों को ले जाते वाहन जब्त, चालक फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,26 जुलाई।
अवैध रूप से गाय बैल ले जाते वाहन को पुलिस ने जब्त किया। वाहन चालक रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुये मवेशियों से लदे वाहन छोडक़र मौके से फरार हो गया। गाड़ी में मृत 7 मवेशियों को पुलिस ने दफन कराया।

रात करीब 2 बजे लखनपुर पुलिस को विशेष सूत्रों  से सूचना मिली कि एक वाहन में अवैध रूप से गाय बैल बिलासपुर के ओर से झारखंड की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही लखनपुर 112 वाहन की पुलिस टीम  पीछा करते हुए ग्राम पंचायत लहपटरा राष्ट्रीय राजमार्ग में अवैध गाय बैलों से भरे  वाहन क्रमांक जे एच  07 के 7026 को पकड़ा। 

चालक से पूछताछ करने की कोशिश भी किये, लेकिन वाहन चालक रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुये मवेशियों से लदे वाहन छोडक़र मौके से फरार हो गया । पुलिस की टीम वाहन में ले जाये जा रहे करीब 32 मवेशियों सहित वाहन को जब्त कर लिया।
ट्रक ट्रॉली भीतर का हृदय विदारक  नजारा  देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। सात गाय बैल के चारों पैर  बंध हुये थे तथा गाय बैल मरे पड़े हुये थे तथा  शेष गाय बैल बछड़े भूख प्यास से ट्रॉली के तंग जगह में छटपटा रहे थे।  लखनपुर पुलिस टीम मवेशियों से लदे वाहन को थाना परिसर  लाकर खड़ा कर जीवित गाय बैलो को ट्रक वाहन से बाहर उतारा भूख प्यास से तड़पते गाय बैलों को पानी पिलाया, तब कहीं जाकर गाय बैलों को राहत ही नहीं  एक नई जिंदगी मिली।

थाना पुलिस ने चर्चा में बताया कि इन मवेशियों को कहां से लाया और कहां ले जाया जा रहा था, मालूम नहीं हो सका है। लेकिन वाहन के नम्बर प्लेट से अंदाजा लगाया जा रहा है कि गाय बैलों को झारखंड की ओर ही ले जाया जा रहा होगा। जब्त वाहन के चालक अथवा मालिक का पता-ठिकाना चलते ही इस बात का खुलासा हो सकेगा कि मवेशियों को कहा ले जाया जा रहा था।

बुधवार को नगर लखनपुर के राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सदस्य एवं गौ सेवक डॉ. रविभूषण पांडेय , प्रदीप गुप्ता को खबर मिली कि अवैध  गाय बैल ले जाते वाहन जब्त हुआ है। थाने पहुंच  गाय बैलों के सम्बन्ध में जानकारी ली।  

लखनपुर पुलिस की बहुत बड़ी उपलब्धि है कि बेजुबान मवेशियों से लदे वाहन को पकड़ा। 

पुलिस का मानना है कि इन गाय बैलों को किसी  मालिक मवैशी द्वारा जंगल आदि विरान स्थानों पर छोड़ दिया गया रहा होगा उन मवेशियों को अवैध तरीके से वाहन में  भरकर बूचडख़ाना ले जाया जा रहा होगा। यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी व्यक्ति द्वारा इन मवेशियों को बुचड़ खाने के लिए बेचा गया होगा। 

 लखनपुर थाना प्रभारी प्रशिक्षु भापुसे चिराग जैन एवं पशु-चिकित्सक डॉ. एसए खान  एवं गौ सेवक रवि भूषण पांडेय, प्रदीप गुप्ता के संयुक्त तत्वावधान  में मृत 7 गाय बैलों का पोस्टमार्टम करा दफन करा दिया गया है। वाहन में ले जाये जा रहे  गाय बैलों में से एक दो के सुस्त हालात को छोडक़र शेष सभी ठीक है।

लखनपुर पुलिस  पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की पतासाजी करने जुटी हुई है ।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news