सरगुजा

लटोरी गौठान में अव्यवस्था, वर्मी कंपोस्ट खाद बनना बंद
27-Jul-2023 2:59 PM
लटोरी गौठान में अव्यवस्था, वर्मी कंपोस्ट खाद बनना बंद

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 27 जुलाई।
विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत लटोरी का गौठान रामपुर आश्रित ग्राम में स्थित है, जहां कई प्रकार की अव्यवस्था देखने को मिल रही है। 

वर्मी कंपोस्ट टैंक की शीट महीनों पूर्व तेज हवा के चलते टूट कर बिखर पड़ा हुआ है।  गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी तो इस गौठान में हो रहा है, लेकिन वर्मी कंपोस्ट खाद निर्माण वर्मी कंपोस्ट टैंक के छत के उडऩे से किसी प्रकार का सुधार कार्य नहीं किए जाने से बरसात के समय वर्मी कंपोस्ट खाद बनना बंद हो गया है।

गौठान के फेंसिंग तार देखरेख के अभाव में टूट गए

गौठान को सुरक्षित रखने हेतु गौठान के चारों ओर फेंसिंग तार लगाकर घेराबंदी की गई थी, लेकिन वर्तमान में फेंसिंग तार कई जगह देखरेख के अभाव के कारण टूटा हुआ है। सुधार कार्य की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है, जिससे अब गौठान असुरक्षित हो गई है।

गौठान के शौचालय, आज तक है अधूरा

लटोरी गौठान में इस प्रकार का अव्यवस्था है कि आज पर्यंत शौचालय का निर्माण नहीं हो पाया है,यहां शौचालय बनाया गया है जो आज भी अधूरा पड़ा हुआ है।
प्राप्त जानकारी अनुसार उस गौठान में शौचालय निर्माण कार्य कराए जाने हेतु 2017-18 में 24 हजार की लागत से शौचालय निर्माण कार्य कराया जा रहा था, लेकिन वह भी अधूरा था। जैसे ही पंचायत में सरपंच बदला, वैसे ही गौठान के शौचालय का जगह बदल कर दूसरी जगह निर्माण कार्य कराया जा रहा था, लेकिन वह शौचालय भी आज पर्यंत अधूरा पड़ा हुआ है।

मवेशियों के लिए चारा-पानी नहीं 

उक्त गौठान में मवेशियों के लिए किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं है, यहां मवेशियों के लिए चारा की बात छोडि़ए पानी तक नसीब नहीं है। वहीं शासन स्तर पर किसानों की फसल को नुकसान होने से बचाने के लिए रोका-छेका का अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन यह मात्र कागजों में संचालित हो रही है। क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि अन्य जगह से सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र में मवेशी आए हुए हैं जो किसानों के फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं ।

कुक्कुट तथा बटेर पालन के लिए बनाया शेड अधूरा

गौठान को और विकसित किए जाने हेतु शासन स्तर पर कुक्कुट एवं बटेर पालन हेतु लाखों रुपया खर्च कर शेड निर्माण कार्य के लिए पंचायत को स्वीकृति प्रदान की गई है। जहां पंचायत के द्वारा उक्त शेड आधा अधूरा वर्तमान में निर्माण कार्य कराया गया है जिससे समूह की महिलाओं को लाभ नहीं मिल पा रहा है।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news