सरगुजा

सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण, कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत
27-Jul-2023 3:02 PM
सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण, कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 27 जुलाई।
छात्र नेता शुभम जायसवाल के नेतृत्व में युवाओं ने प्रतापपुर मार्ग की विवादित भूमि पर कराये जा रहे अवैध निर्माण का विरोध जताते हुए जनदर्शन में ज्ञापन दिया है। 

ज्ञात हो कि प्रतापपुर मार्ग पर वन विभाग के कार्यालय के सामने स्थित इस भूमि पर पार्षद एवं भाजपा नेता का परिवार अधिपत्यधारी रहा है। 
जनदर्शन में आवेदन देेने वाले छात्र नेता शुभम जायसवाल ने आरोप लगाया कि माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा यथास्थिति का आदेश देनेे के बावजूद अधिपत्यधारी परिवार के द्वारा प्रतापपुर मार्ग के सहारे दुकानो का निर्माण  करा कर उस किराये पर दिया जा रहा है। इस भूमि पर कई स्थानो पर यथास्थिति बनाये रखने के आदेश के बावजूद मकानों का निर्माण किया जा रहा है। 

शुभम जायसवाल का कहना है कि शहर में शासकीय भूमि की कमी है। शहर के युवा इस बात के लिये आशावान हैं कि उच्च न्यायालय राजस्व मंडल के निर्णय को जारी रखेगा। इससे शहर के इस शासकीय भूमि पर युवाओं के लिये क्रीड़ा परिसर के रुप में विकसित किया जायेगा। इस स्थिति को ध्यान रखते हुए शुभम सोनी के नेतृत्व में युवाओं ने जनदर्शन में ज्ञापन देकर कलेक्टर से इन अवैध निर्माण को तोडऩे का निवेदन किया है। 

शुभम जायसवाल के साथ ज्ञापन देने वालों में राहुल सोनी, अनिकेत गुप्ता, सालिक, नीरज गुप्ता, आफताब अंसारी, अनुराग सोनी, सलीम खान, मनीष माईकल, आर्यन गुप्ता, निमेश राज गुप्ता, अतुल ताम्रकार, निखिल सिंह, अंकुश साहू, राहुल सोनी, विशाल सोनी, अंकुर गुप्ता, बिट्टु खान, अरशद हुसैन, सिरिल टोप्पो, यश राजवाडे, इरफान, सैफ अलि, रशीद, सुमीत सोनी, दानिश, पियुष सोनी, आकाश जायसवाल, अंकित सोनी, प्रिंस गुप्ता, अनिल गुप्ता आदि शामिल हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news