दुर्ग

1 अक्टूबर को नगपुरा में किसान महापंचायत
27-Jul-2023 3:29 PM
1 अक्टूबर को नगपुरा में किसान महापंचायत

दुर्ग, 27 जुलाई। छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन की नगपुरा बैठक में विधानसभा चुनाव से पहले दुर्ग के नगपुरा में 1 अक्टूबर को किसान महापंचायत आयोजित करने का निर्णय लिया गया है, इसके अलावा थोक सब्जी मंडियों में एकरूपता लाने के लिए नियम बनाने की मांग को लेकर कोर्ट जाने का निर्णय भी लिया गया है। किसान संगठन की बैठक में किसानों में इस बात को लेकर आक्रोश व्यक्त किया गया कि बार बार ध्यान आकर्षित करने के बाद भी सरकार थोक सब्जी मंडियों में एकरूपता लाने के लिए सिस्टम बनाने पर ध्यान नहीं दे रहीं हैं इस लिए किसानों के पास कोर्ट जाने के अलावा रास्ता नहीं है।  विधानसभा चुनाव से पहले आयोजित होने वाले किसान महापंचायत में वर्तमान राज्य सरकार के अधूरे वायदों के अलावा आने वाली सरकार के लिए किसानों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा होगी ताकि सरकार बनाने की मंशा रखने वाली राजनितिक पार्टी अपने चुनावी घोषणा पत्र में उन मुद्दों को शामिल करें, किसानों का मानना है कि कर्मचारियों के संगठन अपनी ताकत प्रदर्शित करके सरकार को अपनी मांगों को पूरा करने के लिए विवश किया है उसी प्रकार चुनाव से पहले किसान भी अपनी ताकत का प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे। छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन की नगपुरा बैठक में बाबूलाल साहू, रामनारायण वर्मा, भगवती मढरिया, संतु पटेल, परमानंद यादव, प्रतीक वर्मा, उत्तम चंद्राकर, बद्रीप्रसाद पारकर, मेघराज मढरिया, राजेन्द्र साहू, पुकेश्वर साहू, बंशीलाल देवांगन, लेखराम देशमुख, जैतराम साहू, थानेश्वर निषाद, होरी लाल साहू, कांतिलाल देशमुख, देवशरण साहू, झबेंद्र भूषण वैष्णव, आई के वर्मा, राजकुमार गुप्त सहित अनेक लोग मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news