दुर्ग

आई फ्लूू का शहर में बढ़ता प्रकोप
27-Jul-2023 3:30 PM
आई फ्लूू का शहर में बढ़ता प्रकोप

जिला चिकित्सालय में हार्मोन एनालाइजर मशीन व बना प्रतीक्षालय-वोरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 27 जुलाई।
बारिश नमी और दूषित जल से कई तरह के बैक्टीरिया बढ़ जाने से जलजनित बीमारी व ऑखो में आई फ्लू का खतरा लगातार बढ़ रहा है। इससे ऑखो में कन्जक्टिवाइटिस, रेडनेस, आई फ्लू आदि की समस्या होने लगी है। जो कि कन्जक्टिवाइटिस वायरस और बैक्टीरिया से एक से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। इसे पिंक आईज भी कहा जाता है ऑख शरीर का सबसे ज्यादा संवेदनशील अंग है इसलिए इसे विशेष ध्यान रखने की जरुरत है। आई फ्लूू होने पर खुजली, आंखों से पानी आना और सूजन जैसी समस्या उत्पन्न होती है। 

प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में बढ़ते मरीजों को देखते हुए विधायक अरुण वोरा ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर सिविल सर्जन वाय.के शर्मा से चर्चा कर कहा कि निगम क्षेत्र में तेजी से बढ़ रही आई फ्लू के रोकथाम हेतु उचित कदम उठाया जाए। सिविल सर्जन ने बताया कि आई फ्लू या कन्जक्टिवाइटिस वायरस से बचाव के लिए ऑखो की सफाई का पूरा ध्यान रखे और उन्हे ठंडे पानी से बार-बार धोए किसी भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचे। इसके साथ ही जिला चिकित्सालय में हार्मोन एनालाइजर मशीन की भी स्थापना की गई है। जिससे मरीजों को थायरइट टी-3, टी-4, टीएसएच, विटामिन बी 12 एवं डी 3 जांच की भी सुविधा प्राप्त होगी।

हमर लैब में अब नि:शुल्क 105 प्रकार की जांच की जाएगी व 25 लाख से मातृ शिशु भवन एवं 37 लाख से एक्स-रे व सीटी स्कैन विभाग में जांच करने आने वाले मरीजों व परिजनों के लिए प्रतिक्षालय का निर्माण किया गया है। 

अस्पताल में प्रतिदिन आने वाले मरीजों एवं परिजनों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news