दुर्ग

हेमचंद विवि बीबीए षष्ठम् सेमेस्टर में 61 फीसदी उत्तीर्ण
27-Jul-2023 4:03 PM
हेमचंद विवि बीबीए षष्ठम् सेमेस्टर में 61 फीसदी उत्तीर्ण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 27 जुलाई।
हेमचंद यादव विवि, दुर्ग में बीबीए षष्ठम् सेमेस्टर के परिणाम आज घोषित कर दिये गये। परीक्षा परिणाम 61 फीसदी रहा। यह जानकारी देते हुए विवि के परीक्षा उपकुलसचिव, डॉ. राजमणि पटेल ने बताया कि विवि द्वारा अगामी सप्ताह में 10 से अधिक परीक्षा परिणाम घोषित किये जाने की आशा है। डॉ. पटेल ने जानकारी दी कि विवि की पूरक परीक्षा में शामिल होने हेतु अधिसूचना जारी कर दी गई है। परीक्षार्थी 24 जुलाई से 07 अगस्त तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। पूरक परीक्षा आयोजन की सम्भावित तिथि 20 अगस्त है परन्तु पूरक परीक्षा आयोजन की वास्तविक तिथि का निर्धारण माननीय कुलपति महोदया द्वारा गठित परीक्षा समिति द्वारा किया जाएगा। परीक्षार्थी अपनी तैयारी जारी रखे।

विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि विवि द्वारा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु पोर्टल 12 अगस्त तक खुला रहेगा। जो भी विद्यार्थी किसी महाविद्यालय में प्रवेश लेना चाहते है वें तत्काल प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर प्रवेश लेवे। डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ महाविद्यालयों ने अपने किसी-किसी संकाय की पूरी सीटें भर जाने की जानकारी दी है ऐसे महाविद्यालयों की उन संकाय की कक्षाओं को प्रवेश पोर्टल से हटाया जा रहा है और भी ऐसे महाविद्यालय जिनके यहां प्रवेश की सभी सीटें भर चुकी है वें भी विवि के उपकुलसचिव, डॉ. राजमणि पटेल से सम्पर्क कर अपना पोर्टल बंद करा सकते हैं। डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि विभिन्न महाविद्यालयों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु उपलब्ध लगभग 51 हजार सीटों में से 36 हजार सीटों में प्रवेश हो चुका है तथा वर्तमान में लगभग 15 हजार सीटें प्रवेश हेतु उपलब्ध है।

स्नातकोत्तर स्तर पर अधिकांश महाविद्यालयों में सीटें लगभग 60 से 75 प्रतिषत् तक भर चुकी है। डॉ. श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि ऐसे छात्र-छात्राएं जो परीक्षा में बैठे थें परन्तु उनके परीक्षा परिणाम में किसी विषय में अनुपस्थित दर्षाया गया है उन सभी के द्वारा विवि में आवेदन किये जाने पर प्रकरण का शीघ्र निराकरण किया जा रहा है यह मूल रूप से परीक्षार्थी द्वारा अपना गलत रोलनंबर लिखने अथवा गलत विषय का चयन करने के कारण हुआ है। 

अबतक विवि ने ऐसे 900 से अधिक प्रकरणों का निपटारा कर दिया है। आने वाले सप्ताह में सभी प्रकरण का निदान हो जाने की आशा है। इस बीच विद्यार्थियों द्वारा किये गये पुर्नगणना तथा पुर्नमूल्यांकन के नतीजे आना आरंभ हो गये है। विद्यार्थियों को अपने परीक्षा परिणाम घोषित होने के 15 दिन के अंदर पुर्नगणना तथा पुर्नमूल्यांकन हेतु आनलाईन आवेदन करना अनिवार्य है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news