दुर्ग

कामधेनु विवि में इंप्लीमेंटेशन ऑफ एनएआरईएस ब्लेंडेड लर्निंग प्लेटफॉर्म पर कार्यशाला
27-Jul-2023 4:12 PM
कामधेनु विवि में इंप्लीमेंटेशन ऑफ एनएआरईएस ब्लेंडेड लर्निंग प्लेटफॉर्म पर कार्यशाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 27 जुलाई।
दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विवि, दुर्ग के कुलपति एवं संभागायुक्त दुर्ग  महादेव कावरे के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में 25 जुलाई 2023 को पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, अंजोरा के सभागार में इंप्लीमेंटेशन ऑफ एन.ए.आर.ई.एस. ब्लेंडेड लर्निंग प्लेटफॉर्म एट डी.एस.व्ही.सी.के.वी. विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन डॉ.आर.सी.घोष, निदेशक शिक्षण एवं नोडल अधिकारी के नेतृत्व में विवि के निदेशकगणों, अधिष्ठातागणों, प्राध्यापकगणों विवि जनसंपर्क अधिकारी की उपस्थिति में किया गया। 

कार्यशाला में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली में स्थित भारतीय कृषि सांख्यिकी अनुसंधान संस्थान में कार्यरत समीर श्रीवास्तव, सूचना प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ द्वारा ’’इंप्लीमेंटेशन ऑफ एन.ए.आर.ई.एस. ब्लेंडेड लर्निंग प्लेटफॉर्म एट डी.एस.व्ही.सी.के.वी. विषय पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से शिक्षको, वैज्ञानिकों को अपना व्याख्यान दिया गया। 

इस कार्यशाला में बताया गया कि शिक्षक, वैज्ञानिक अपने व्याख्यानों की प्रस्तुति भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की वेबसाइट पर कैसे अपलोड कर सकते हैं, अपलोड करने का तरीका क्या होगा एवं विद्यार्थियों को उस प्रस्तुति, व्याख्यान एवं अध्ययन सामग्री को कार्यालयीन समय के अतिरिक्त अन्य समय पर आई.सी.ए.आर. के वेबसाइट पर जाकर देखने का तरीका क्या होगा इस पर विस्तृत जानकारी दी। कुलपति श्री कावरे ने समय-समय पर ऐसे व्याख्यान आयोजित करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि ऐसे व्याख्यान शिक्षकों/वैज्ञानिकों एवं छात्र-छात्राओं के लिए लाभकारी  होते  है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news