दुर्ग

पृथक ग्राम पंचायत बनने के बाद करगाडीह भर रहा विकास की उड़ान
27-Jul-2023 4:20 PM
पृथक ग्राम पंचायत बनने के बाद  करगाडीह भर रहा विकास की उड़ान

भेंट मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष रखी गई थी मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 27 जुलाई।
ग्राम पंचायत का दर्जा मिलने के बाद करगाडीह अब विकास की ऊंची उड़ान भरने लगा है यहां के ग्रामीणों की प्रतीक्षित मांग माध्यमिक स्कूल का उन्नयन भी अब पूरा हुआ है। इससे ग्रामीणों व पालकों में खुशी का माहौल है। क्षेत्र के विधायक व छत्तीसगढ़ शासन के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने पुरई में आयोजित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में प्रमुखता से ग्रामीणों की इस मांग को रखी थी। 

23 वर्षों से प्रयासरत थे ग्रामीण

सरपंच घनश्याम गजपाल ने बताया कि ग्राम करगाडीह वासियो ने आज से 23 वर्ष पूर्व अविभाजित बोरिगारका के समय से माध्यमिक स्कूल उन्नयन के लिये प्रयासरत थे। उस समय दीप किरण युवा समिति के नेतृत्व में करगाडीह वासियो ने इसके लिये एक बड़ा प्रयास किया था। पर करगाडीह राजस्व ग्राम व पंचायत नही बनने के कारण पूर्व माध्यमिक स्कूल नही खुल पाया था।

घनश्याम गजपाल जब पूर्व में ग्राम पंचायत बोरीगारका के सरपंच थे तो उन्होंने  अपने ग्राम करगा डीह को राजस्व ग्राम का दर्जा दिलाने मुहिम को गति दी इससे करगाडीह पृथक राजस्व ग्राम बना इसके पश्चात वे करगाडीह को ग्राम पंचायत का दर्जा दिलाने की मुहिम में जुट गए। उनके प्रयासों से इस मुकाम को भी ग्रामिणों ने हासिल किया यही कारण है कि पृथक करगाडीह ग्राम पंचायत के पहले सरपंच के रूप में ग्रामीणों ने उन्हें नेतृत्व को अवसर दिया।

सरपंच श्री गजपाल ने माध्यमिक स्कूल उन्नयन के लिए क्षेत्रीय विधायक व मंत्री ताम्रध्वज साहू  के प्रति आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि मंत्री श्री साहू ने ग्राम में नवीन पंचायत भवन,शासकीय उचित मूल्य के दुकान के साथ सडक़ व अन्य विकास कार्य को अंजाम दिया।  माध्यमिक स्कूल का न होना भी एक समस्या थी।जबकि यहां 1984 से प्राथमिक स्कूल खुला है। यहां के बच्चों को 3 किलो मीटर दूर स्कूलों में जाना पड़ता था। सिर्फ करगाडीह को छोड़ आस पास सभी गाँवों में माध्यमिक स्कूल खुल चूका है। इन समस्याओं को जनपद सदस्य, पंचायत व ग्रामीणों ने गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के पास रखा जिसे उन्होंने गंभीरता से लिया। क्षेत्र के जनपद सदस्य राकेश हिरवानी ने कहा कि मंत्री ने ग्रामीणों के मंशा के अनुरूप करगाडीह वासियो के वर्षों लंबित मांग को पूरा किया।

जनपद सदस्य कृषि सभापति श्री हिरवानी, गजपाल के अलावा संतोष सोनवानी,गौठान अध्यक्ष रूपेंद्र साहू, जामवन्त गजपाल,टीकम यादव, मन्नू लाल साहू, मनोज बघेल  मनीष सोनवानी,घनश्याम साहू आदि ने मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया  है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news