सरगुजा

खून चढ़ाते समय किशोरी की मौत
27-Jul-2023 9:00 PM
खून चढ़ाते समय किशोरी की मौत

परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा
गलत ग्रुप का खून चढ़ाने से मौत होने का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,27 जुलाई।
शहर के निजी अस्पताल में 17 वर्षीय किशोरी की मौत के  बाद अस्पताल में परिजनों ने हंगामा किया। इधर मौके पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने मामले को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेज दिया गया है, वहीं पुलिस के द्वारा पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही गई है।

इस संबंध में एकता अस्पताल प्रबंधन से ‘छत्तीसगढ़’ ने जानकारी लेने फोन से संपर्क करने की कोशिश की गई, पर संपर्क नहीं हो पाया।

 परिजनों ने बताया कि बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर से परिजनों ने 17 वर्षीय किशोरी वैष्णवी कश्यप को बुखार आने पर अंबिकापुर शहर के एकता अस्पताल में भर्ती कराया गया था,जहाँ अस्पताल के डॉक्टर ने ब्लड की कमी होने की जानकारी देकर ब्लड चढ़ाने की बात कही गई थी,जिसके बाद परिजनों ने ब्लड लाकर दिया। 

वहीं डॉक्टर के द्वारा ब्लड चढ़ाने के दौरान किशोरी की तबियत बिगडऩे लगी,जहा डॉक्टर ने आनन-फानन में बेहतर इलाज के लिए इंजेक्शन सहित दवाई दी, जहा किशोरी की इलाज के दौरान मौत हो गई।

इधर किशोरी की मौत की जानकारी लगते ही दो दर्जन से अधिक किशोरी के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया और परिजनों ने इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए डॉक्टर को मारने की कोशिश की गई. लेकिन मौके पर मौजूद लोगों द्वारा बीच बचाव किया गया। 

इधर मौके पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने मामले को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेज दिया गया है।वही पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई पुलिस के द्वारा करने की बात कही गई हैं।

मृतक किशोरी के पिता शिवनाथ कश्यप जो कि वाड्रफनगर सिविल अस्पताल में ड्रेसर के पद पर पदस्थ है, उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पुत्री वैष्णवी को बुखार आने की शिकायत पर अंबिकापुर नगर के एकता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था,जहां चिकित्सकों ने शरीर में कम खून होने की बात कही थी।

परिजनों ने किशोरी को ब्लड चढ़ाने डोनर के माध्यम से ब्लड भी दिया। ब्लड चढ़ाते समय किशोरी की तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। 

किशोरी के परिजन शिवनाथ कश्यप का आरोप है कि उनकी पुत्री वैष्णवी को गलत ग्रुप का खून  चढ़ा दिया गया, जिसके कारण उसकी मौत हुई है। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन के ऊपर एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news