सरगुजा

बालक विद्यालय की समस्याओं को ले अभाविप ने घेरा बीईओ दफ्तर
27-Jul-2023 9:10 PM
बालक विद्यालय की समस्याओं को ले अभाविप ने घेरा बीईओ दफ्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 27 जुलाई।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उदयपुर इकाई के द्वारा बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय उदयपुर की समस्यायों को लेकर प्रदर्शन करते हुए बीईओ कार्यालय का घेराव किया। कुछ देर प्रदर्शन के बाद अभाविप ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर अव्यवस्थाओं का शीघ्र निराकरण करने की मांग की है।

अभाविप उदयपुर इकाई के नगर मंत्री सुमारु यादव ने बताया कि बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय उदयपुर ब्लॉक का सबसे बड़ा शासकीय विद्यालय है, लेकिन भवन पूरी तरह से जर्जर अवस्था में है। जिसके कारण भविष्य में दुर्घटना की आशंका है। 

आगे बताया कि शिक्षक समय पर स्वयं नहीं पहुंच पा रहे हैं और अगर विद्यार्थी लेट से पहुंचते हैं, तो उन्हें गेट के बाहर खड़ा कर दिया जाता है व विद्यालय के प्रवेश द्वार पर राजनीतिक पार्टियों का पोस्टर, बैनर दीवालों पर लगा होता है  जिसके कारण ऐसा लगता है, यह विद्यालय न होकर राजनीतिक पार्टियों का कार्यालय बन गया है। 

इस दौरान सरगुजा विभाग संगठन मंत्री एवं राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य दीपक गुप्ता, प्रदेश सहमंत्री निखिल मरावी, कामेश्वर यादव, गोपाल सिंह, सानु यादव, हीरालाल यादव, अमोल सिंह, मनमोहन एव सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news