सरगुजा

सरगुजा जिले में आई फ्लू का प्रकोप, जिला अस्पताल में रोजाना 5 से अधिक नए मरीज
27-Jul-2023 9:13 PM
सरगुजा जिले में आई फ्लू का प्रकोप, जिला अस्पताल में रोजाना 5 से अधिक नए मरीज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 27 जुलाई।
सरगुजा जिले में आई फ्लू (कंजक्टिवाइटिस) ने अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है। जहां जिला अस्पताल में रोजाना 15 से अधिक नए मरीज आ रहे हैं तो नवोदय विद्यालय स्कूल में पिछले दिनों 120 बच्चे आई फ्लू की बीमारी से ग्रसित पाए गए।

सरगुजा जिले में बदलते मौसम ने अनेक बीमारियों को जन्म दे दिया है।  इन दिनों सरगुजा जिले में आई फ्लू  के मरीज  अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रोजाना 2 दर्जन से अधिक आ रहे है। इधर बढ़ते संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ गई है. जिसको लेकर स्वास्थ विभाग जिले में विशेष रुप से जागरूकता अभियान चलाकर संक्रमण से बचने के उपाय बताए जा रहे हैं।

बीते दिनों नवोदय विद्यालय खलिबा अंबिकापुर में 120 से अधिक छात्र-छात्राएं आई फ्लू से संक्रमित पाए गए थे,जिसके बाद स्कूल के प्राचार्य ने कलेक्टर से अपील करके कैंप लगाने की बात कही थी, जिसके बाद कैम्प में सभी बच्चों के चेकअप भी कर दवाइयों का वितरण किया गया, वहीं मौजूदा समय में 12 छात्र-छात्राएं संक्रमित हैं, जिन्हें आइसोलेट कर डॉक्टरों की निगरानी में उपचार किया जा रहा है, वहीं नवोदय विद्यालय में 300 से अधिक बच्चे अध्ययनरत हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news