रायपुर

कांग्रेस में टिकट से वंचित नेताओं का गुस्सा फूटा, ढेबर समर्थक ने मिट्टी तेल डाला
19-Oct-2023 7:44 PM
कांग्रेस में टिकट से वंचित नेताओं का गुस्सा फूटा, ढेबर समर्थक ने मिट्टी तेल डाला

कन्हैया ने कहा-मेरे साथ साजिश हुई, चन्द्रशेखर शुक्ला ने भड़ास निकाली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 19 अक्टूबर। कांग्रेस में टिकट से वंचित नेताओं का गुस्सा फूट पड़ा है। मेयर एजाज ढेबर ने गुरूवार को शक्ति प्रदर्शन भी किया, और उनके एक समर्थक ने तो अपने पर मिट्टी तेल डाल दिया। माहौल बिगड़ता देख ढेबर ने प्रदर्शन तो खत्म कर दिया लेकिन समर्थकों में नाराजगी बरकरार है। रायपुर दक्षिण से टिकट के दावेदार पूर्व प्रत्याशी कन्हैया अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर अपना गुबार निकाला है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उनके साथ पार्टी के नेता ने ही साजिश की है।

टिकट से वंचित नेताओं के समर्थक रोजाना प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस से रायपुर दक्षिण के टिकट के दावेदार मेयर एजाज ढेबर अपने हजार से अधिक समर्थकों के साथ राजीव भवन जाने के लिए निकले थे। काली मंदिर में दर्शन के बाद समर्थक आगे बढ़ रहे थे कि इसी बीच एक ने अपने शरीर पर मिट्टी तेल डाल दिया। माहौल बिगड़ता देख ढेबर ने अपना इरादा बदल दिया। समर्थकों को समझा-बुझाकर भेज दिया।

दूसरी तरफ, रायपुर दक्षिण से टिकट के दावेदार रहे कन्हैया अग्रवाल ने पहले सोशल मीडिया में अपनी भड़ास निकाली, और लिखा कि संघर्ष से लिखी है जिंदगी की किताब हमारी, साजिशों से बुझ जाए हम वो चिराग नहीं।

अग्रवाल ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में कहा कि वो कांग्रेस के सिपाही हैं। उनके साथ भरपूर साजिशें हुई हैं। उन्होंने कहा कि स्क्रीनिंग कमेटी की सिफारिश नहीं सुनी गई। कन्हैया अग्रवाल ने यह भी कहा कि पार्टी के नेता ने ही उनके साथ साजिश की है। वो उनका नाम नहीं ले सकते हैं।

दूसरी तरफ, धरसीवां से टिकट के दावेदार प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री चन्द्रशेखर शुक्ला ने फेसबुक पर अपना दर्द बयां किया।

उन्होंने लिखा कि निराश हूं, हताश हूं। संघर्ष और समर्पित जीवन का दुष्परिणाम झेल रहा हूं। शुक्ला ने आगे लिखा कि मेहनत करे मुर्गी, अंडा खाए फकीर। वाह रे रीति-नीति, गजब हो सर्वे यारों।

चन्द्रशेखर शुक्ला लंबे समय से धरसीवां से टिकट चाहते रहे हैं। दस साल पहले वो जनपद के सभापति भी रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस में कई अहम ओहदा संभाल चुके हैं। इस बार उन्हें उम्मीद थी कि टिकट मिलेगी, लेकिन पार्टी ने विधायक अनिता शर्मा का काटकर पूर्व राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा को दे दिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news