रायपुर

शिक्षकों को तत्काल वापस लिया जाए, राज्य सरकार केंद्रीय कानून मंत्री से बात करें
10-May-2024 7:13 PM
शिक्षकों को तत्काल वापस लिया जाए, राज्य सरकार केंद्रीय कानून मंत्री से बात करें

रायपुर, 10 मई।  सेवा समाप्त शिक्षक शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के निवास में हजारों की संख्या में उनसे भेट मुलाकात की। इस दौरान कर्मचारी नेता विजय कुमार झा ने भी सेवा समाप्त शिक्षकों का पक्ष रखा एवं उनका समर्थन किया। इसके पूर्व वित्त मंत्री ओ पी चौधरी तथा पूर्व मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह से भी भेंट किया गया। श्री झा ने सेवा समाप्त शिक्षकों व शिक्षा मंत्री तथा भावी रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल से केंद्रीय कानून मंत्री से तत्काल दूरभाष पर चर्चा कर सर्वोच्च न्यायालय में इन शिक्षकों का पक्ष रखने सॉलिसिटर जनरल, शासकीय अभिभाषक को निर्देशित करने की मांग की है। ज्ञातव्य है की बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति नियम, प्रक्रिया, राजपत्र में प्रकाशित निर्देश के तहत की गई थी। उनकी सेवा समाप्ति से परिवार जहां एक ओर आर्थिक संकट से गुजर रहा है, तो दूसरी ओर शिक्षकों के मान सम्मान का प्रश्न है। वहीं छात्रों को भी अच्छे पढ़े लिखे शिक्षक से वंचित होना पड़ रहा है। सरकार चाहे तो कोई न कोई रास्ता निकाल कर सेवा समाप्ति को वापस लेकर पुन: पदस्थापना कर सकती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news