रायपुर

रास गरबे में बजरंगियों का हंगामा
20-Oct-2023 4:21 PM
रास गरबे में बजरंगियों का हंगामा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 अक्टूबर।
बजरंग दल के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कल रात मारूति मंगलम भवन   में जमकर हंगामा किया। गुढिय़ारी स्थित भवन में रास गरबा के दौरान फिल्मी गाने बजाए जाने के विरोध में यह हंगामा किया। वे लोग आयोजकों पर आधार कार्ड से एंट्री देने दबाव बना रहे थे। इसे लेकर सोसाइटी के लोगों ने नाराजगी जताई है। जिला और पुलिस प्रशासन के कड़े निर्देशों के बाद आधी रात तक गरबे का आयोजन और आचार संहिता के दौरान सैकड़ो युवकों का जुलूस प्रशासनिक अनदेखी का प्रमाण है। बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता बाइक्स में सवार हाथों में डंडे,हथियार लेकर चल रहे थे । इनकी संख्या करीब 400 से अधिक बताई गई है। इनका कहना था कि गरबे में पारंपरिक गीतों के बजाए फिल्मी गाने बज रहे थे । महिलाओं का इस तरह से नाचना हमारी संस्कृति के खिलाफ है। गरबा के नाम पर अश्लीलता का प्रदर्शन हो रहा है। वहीं गरबा के आयोजक और शामिल लोगों का कहना है कि बजरंग दल को अधिकार नहीं कि वो यह तय करे कि लोग  पूजा और आस्था कैसे करें। इस मामले में न तो कोई शिकायत हुई न ही पुलिस ने कोई कार्रवाई की । इस संबंध में गुढिय़ारी थानेदार  ने कहा कि अब तक किसी भी तरह की शिकायत नहीं मिली है। 

बजरंग दल के कार्यकर्ता वहां इक_ा होकर विरोध कर रहे थे। वे फिल्मी गाने बजाने से मना कर रहे थे। यह भी गलत सूचना है कि वे लोग तलवार वगैरह लेकर आए थे। मौके पर पहुंचे एडिशनल  एसपी से बजरंगियों के एक नेता ने कहा कि गाइड लाइन का पालन कराए। चेतावनी दी कि  नहीं कराते हैं तो रायपुर के कप्तान का घेराव करेंगे। और डीजे वाले से कप्तान साहब के सामने ले जाकर बजवाएंगे। उनका यह भी कहना था कि हिंदुओं के त्यौहारों में अश्लीलता नहीं चलनी चाहिए। इनके झुंड और आने के तरीके से समझा जा सकता है कि ये कार्यकर्ता रात भर शहर में घूमघूमकर गरबा पंडालों सा जायजा ले रहे हैं। और शिकायत मिलने पर विरोध करते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news