रायपुर

तीन ज्वेलर्स पर आईटी रेड, एक करोड़ कैश मिला
20-Oct-2023 4:27 PM
तीन ज्वेलर्स पर आईटी रेड, एक करोड़ कैश मिला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 अक्टूबर।
आयकर विभाग ने गुरुवार को राजधानी और जगदलपुर के तीन सराफा समूह के 10 ठिकानों पर दबिश दी। इनके यहां दूसरे दिन भी शुक्रवार को जांच जारी है। आयकर अन्वेषण  सर्किल1/1 के 6 दर्जन से अधिक अफसरों की टीम ने इन कारोबारियों के शॉप और घरों को गुरुवार सुबह घेरा था।  इनमें  राजधानी के  सदर बाजार स्थित अरिहंत ज्वेलर्स और उनके संचालक उत्तम गोलछा के शैलेंद्र नगर स्थित घर घेरा है। संचालक उत्तम गोलछा छग चैंबर ऑफ कॉमर्स के कोषाध्यक्ष हैं। इनके अलावा सदर स्थित एएम ज्वेलर्स के संजय पारख,बूढ़ापारा स्थित  राजधानी ज्वेलर्स के सुनील पारख और जगदलपुर में मिक्की ?नाहटा के  पारस ज्वेलर्स के ठिकाने भी शामिल हैं। यह पड़ताल अभी एक दो दिन और जारी रहने की जानकारी दी गई है। पहले दिन की कार्रवाई में  देर रात तक तीनों ही कारोबारियों के पास से कुल एक करोड़ रूपए मिले हैं।  केवल कच्चे पक्के लेनदेन,इन कारोबारियों कि खरीदी बिक्री के पेपर्स और साफ्टवेयर रिकार्ड खंगाले गए हैं। स्टाक और माल के साथ कैश का मिलान करने के बाद सीज किया जाएगा । स्टॉक मुल्यांकन के लिए आईटी टीम ने मुंबई से वैल्यूअर बुलवाएं हैं। 

दशक बाद दीपावली से पहले छापेमारी  

दीपावली से पहले आयकर की इस कार्रवाई से सराफा बाजार में गहमागहमी देखी जा रही है। करीब दस वर्ष बाद पहली बार त्यौहारी सीजन की शुरूआत में आईटी ने कार्रवाई की है। इसे लेकर सराफा कारोबारियों ने  आक्रोश जताया है। वे जल्द ही आयकर आयुक्त से मुलाकात कर सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news