रायपुर

राष्ट्रीय प्रार्थना महोत्सव का समापन
20-Oct-2023 8:05 PM
राष्ट्रीय प्रार्थना महोत्सव का समापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20 अक्टूबर। राजधानी में तीन दिवसीय राष्ट्रीय प्रार्थना महोत्सव का समापन हो गया। देश में पहली बार इस तरह का आयोजन विश्व समुदाय व वैश्विक परिवार के लिए चर्च ऑफ नार्थ इंडिया ने कराया। अंतिम दिन बीमारों, किसानों, व्यापारियों, पर्यावरण, मौसम, अच्छी फसल की पैदावार, पीडि़तों व दीन-दुखियों तथा समाज के हर वर्ग के लिए प्रार्थना की गई। सीएनआई के मॉडरेटर द मोस्ट बी.के. नायक ने घोषणा की कि छत्तीसगढ़ से प्रारंभ हुई यह अनोखी पहल भविष्य में भी जारी रहेगी। अगला राष्ट्रीय प्रार्थना महोत्सव गुजरात डायसिस में होगा। हर वर्ष नई डायसिस के मेजबानी सौंपी जाएगी।

 इस मौके पर मॉडरेटर नायक, पटना के बिशप फ्रांसिस हांसदा व छत्तीसगढ़ डायसिस के बिशप एसके नंदा ने प्रभु भोज का पवित्र संस्कार संपन्न कराया। उपाध्यक्ष पादरी सुषमा कुमार, सचिव नितिन लॉरेंस, कोषाध्यक्ष अजय जॉन समेत कार्यकारिणी के मेंबर शामिल हुए।

दान की प्रार्थना बिशप एंड्रयू बी. राठौर पुणे व बिशप अजय उमेश जेम्स जबलपुर ने की। भोपाल डायसिस के बिशप मनोज चरण ने बाइबल से एब्राहम व नहेम्याह के जीवन को प्रार्थना से जोडक़र दुआ के असर पर सुसमाचार सुनाया। इस मौके पर रीता चौबे, रूचि धर्मराज, मेनका जॉर्ज ने गवाही दी। परसापानी व अंबिकापुर के प्रतिनिधियों ने छत्तीसगढ़ी लोक धुनों पर स्तुतिगान किया। मॉडरेटर ने भी उडिय़ा भाषा में भजन सुनाया। लखनऊ की पादरी  मृदुनालिनी डी-कॉस्टा, कोलकाता डायसिस के संप्रीत सरकार, पादरी सुरेश कुमार, पादरी पवन पॉल अमृतसर डायसिस, ने संचालन किया। समापन संदेश पादरी सुषमा कुमार छत्तीसगढ़ ने दिया। प्रवक्ता जॉन राजेश पॉल ने बताया कि बाइबल पठन दिल्ली डायसिस के पादरी बानी, संबलपुर डायसिस के पादरी इम्मानुएल दानी व छोटा नागपुर डायसिस के  पादरी डेविड ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news