रायपुर

कल से नामांकन, जिला कलेक्टोरेट में तैयारियां तेज
20-Oct-2023 8:16 PM
कल से नामांकन, जिला कलेक्टोरेट में तैयारियां तेज

रिटर्निंग ऑफिसर और कक्ष निर्धारित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20 अक्टूबर। शनिवार से शुरू हो रहे नामांकन के लिए राजधानी के  कलेक्टोरेट में तैयारियां तेज हो गई हैं। नामांकन रैलियों की भीड़ को रोकने बैरिकेटिंग की जा रही है। वहीं जिले की सातों विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्ति कर दी गई है। 21 अक्टूबर से नामांकन दाखिल करना प्रारंभ हो जाएगा, इसकी अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है। धरसींवा विधानसभा के प्रत्याशी कक्ष क्रमांक 21, रायपुर ग्रामीण  कक्ष क्रमांक 09, रायपुर नगर पश्चिम  कक्ष क्रमांक 07, रायपुर नगर उत्तर कक्ष क्रमांक 12, रायपुर नगर दक्षिण  कक्ष क्रमांक 04, आरग  कक्ष क्रमांक 17 और अभनपुर  कक्ष क्रमांक 11 निर्धारित की गई है। इन कक्षों में प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर सकते है।

दूसरी चरण में रायपुर जिले की सात विधानसभाओं में 21 अक्टूबर से नामांकन शुरू होगा। सार्वजनिक अवकाशों वाले दिनो और माह के चौथे शनिवार को नाम निर्देशन कार्य नही होगा। इस हिसाब से 22 अक्टूबर, 24 अक्टूबर, 28 अक्टूबर और 29 अक्टूबर को छुट्टी के दिनों में नाम निर्देशन की कार्रवाई नही होगी। जिले में नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी को नाम निर्देशन हेतु प्रारुप-2 ख तथा प्रारुप 26 शपथ पत्र प्रदान किया जाना है।

 रिटर्निंग अधिकारियों के प्रशिक्षण में मास्टर टेऊनर ने बताया कि नाम निर्देशन के समय रिटर्निंग कार्यालय के 100 मीटर की परिधि में केवल तीन वाहनों को अनुमति होगी एवं अभ्यर्थी समेत केवल 5 व्यक्ति को आने की अनुमति मिलेगी। सर्वप्रथम अभ्यर्थी नाम निर्देशन की निक्षेप राशि जमा कर रसीद प्राप्त करेगा। अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के अभ्यर्थी अगर निक्षेप राशि में छूट चाहते है तो उन्हें सक्षम अधिकारी द्वारा छत्तीसगढ का जाति प्रमाण-पत्र  की छायाप्रति प्रस्तुत करनी होगी। नाम निर्देशन पत्र पर तत्काल क्रम संख्या, दिनांक व समय लिखें और आरओ, एआरओ विधानसभा संख्या तथा विधानसभा का नाम लिखकर हस्ताक्षर करेंगे। एक अभ्यर्थी अधिकतम दो विधानसभा क्षेत्रों में नाम निर्देशन कर सकेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news