रायपुर

तडक़े छोटापारा में गुंडों काआतंक, ताला तोडक़र दुकान खाली कर भागे
21-Oct-2023 3:13 PM
तडक़े छोटापारा में गुंडों काआतंक, ताला तोडक़र दुकान खाली कर भागे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 अक्टूबर। शहर में  आज तडक़े  हुए  हुड़दंग, तोड़ फोड़ ने पुलिस के गुंडा विरोधी अभियान की पोल खोल दी है । बीच राजधानी के कोतवाली इलाके को छोटापारा  में बंद दो दुकानों का शटर तोडक़र सामान सडक़ पर फेंककर आतंक मचाया। इन गुंडों ने  दुकान में अपना ताला जड़ा और दुकान से कपड़े लेकर हुए फरार हो गए।बैखौफ 20 से ज्यादा लडको ने दुकान का ताला तोडक़र बीच सडक़ पर सामान फैंक दिया।

ये लडक़े ईरानी डेरा के बताए गए हैं जो इस तरह,मकान दुकान प्लाट खाली कराने की सुपारी लेते है। कल के इस मामले में भी प्रॉपर्टी विवाद की बात कही जा रही है। इसे लेकर स्थानीय दुकान संचालकों और रहवासियों में भारी आक्रोश है। बड़ी संख्या में आक्रोशित लोग कोतवाली  पहुंचे हुए हैं। ।

बताया गया है कि सिद्धार्थ देव के पिताजी छोटापारा में 40 साल से कपड़ो के ड्राई क्लीन की दुकान संचालित कर रहे हैं। दुकान में कब्जे को लेकर एक व्यक्ति लगातार विवाद कर रहा है। आज सुबह लगभग 5 बजे लगभग 20 लडक़ों के समूह ने दुकान का ताला तोड़ा और शटर काटकर सामान बाहर फेंक दिया दिया। बड़ी संख्या में कपड़े  उठा कर ले गए हैं और गल्ला उखाड़ फेंका। लडक़े ईरानी डेरा और आसपास के बता रहे हैं। सिद्धार्थ कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई।

कोतवाली टीआई के मुताबिक मकान मालिक और किराएदार के बीच यह आपसी विवाद था। दोनों ने कम्प्रोमाइस कर लिया है। हमने रिपोर्ट लिखाने कहा लेकिन कराया। प्रार्थी ने उल्टा-सीधा लिखकर सोशल मीडिया ग्रुप में वायरल किया।

पुलिस की भूमिका पर भी प्रश्न

दूसरा ये घर दुकान खाली कराने वाले तत्व कौन है ? किनकी शह पर करा रहे पुलिस की क्या भूमिका है स्थानों का क्या हाल है? रिपोर्ट तो दूर की बात कार्यक्रम करने के आवदेन देने की सूचना को भी लेने से इंकार करते हैं।बगैर टीआई आए नही लेंगे? शहर में पुलिस की क्या व्यवस्था है सात थाने से बीस पच्चीस थाने हो गए! पुलिस जवान को गुंडे कभी राम नगर में पीट देते हैं कभी धार्मिक जुलूस में नाचने किसी अन्य बात को लेकर चाकूबाजी कर हत्या हो जाती है ।

जब तक पुलिस के नीचे से लेकर ऊपर के लोग सट्टे जुआ नशे के कारोबार ,घर ,दुकान जमीन विवाद खाली कराने और चार सौ बीस के मामले को लेकर सक्रिय और संलग्न रहेंगे। यह होता रहेगा। गुंडे, मुस्तंडे बाउंसर बन रहे इनका भी इतिहास चेक करे क्या बाउंसर लोगो को रेगुलेट करने का कोई सिस्टम है? पुलिस अपनी रेगुलर पुलिसिंग कर ले तो सिस्टम में  सुधार हो जाएगा।

मेजबान होटल भी ऐसे ही खाली कराया था

राजधानी में एक लंबे समय से मकान दुकान खाली कराने सुपारी गैंग चल रहा है।धमतरी में पूर्व विधायक के बेटे की हत्या के बाद शहर के छोटापारा में दुबारा देखने को मिला है। पिछले दिनों भी बाउंसरी का लाइसेंस की आड़ में बरलोटा होटल के बाजू में मेजबान होटल को भी राजा तालाब के लडक़ों ने 10 लाख लेकर ऐसे ही खाली करवाया था।

पुलिस सूत्र बताते हैं कि उस होटल के मालिक का काम ही है कि किराए पर लेना कुछ महीने  काम करना फिर ताला लगा देना।और  फिर मालिक से लाखों पैसा लेकर घर दुकान खाली करना।ये  पेशेवर कब्जेबाज हैं। गोलबाजार टीआई  शमशीर खान के समय से ये मामला चल रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news