रायपुर

चुनाव स्टाफ के इलाज के लिए आधा दर्जन अस्पताल अधिकृत
21-Oct-2023 3:15 PM
चुनाव स्टाफ के इलाज के लिए आधा दर्जन अस्पताल अधिकृत

 प्रदेश के 4, बाहर के 2 अस्पताल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 अक्टूबर। चुनाव कार्य में संलग्न अधिकारी कर्मचारियों को किसी गंभीर स्वास्थ्य समस्या पर बेहतर इलाज के लिए आधा दर्जन अस्पताल को अधिकृत किया गया है ।

अधिकारी / कर्मचारी के स्वास्थ्य में किसी प्रकार को स्वास्थ्य सुविधा हेतु राज्य के समस्त शासकीय अस्पतालों में नि:शुल्क चिकित्सा / ईलाज प्रदान किया जायेगा। जिले में शासकीय अस्पतालों में सुविधा उपलब्ध नहीं होने अथवा आपातकालीन स्थिति के लिए नि:शुल्क चिकित्सा / ईलाज के लिए श्रीबालाजी अस्पताल, मोवा रायपुर,श्री नारायणा अस्पताल, देवेन्द्र नगर । रामकृष्ण केयर अस्पताल, पचपेड़ी नाका एनएचएमएमआई अस्पताल, पचपेड़ी नाका सभी रायपुर

राज्य के बाहर के केयर हॉस्पिीटल, हैदराबाद,अपोलो अस्पताल, विशाखापट्टनम। में आवश्यकता पडऩे पर निर्वाचन कार्य में शामिल  सभी शासकीय अधिकारी / कर्मचारी एवं अशासकीय अधिकारी / कर्मचारी तथा सुरक्षा बलों एवं स्टॉफ के उपचार की सुविधा जिले के शासकीय चिकित्सालयों में उपलब्ध न होने की स्थिति में जिला प्रशासन के माध्यम से राज्य नोडल एजेंसी प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें द्वारा इन चिकित्सालयों में रिफर किये जायेंगे। जिला कलेक्टर इस हेतु डॉ खेमराज सोनवानी, उप संचालक (राज्य नोडल एजेंसी ) मो. न. 9827872102, 07714026201 के साथ समन्वय कर कार्य सम्पादित करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news