राजनांदगांव

राहुल की अपूर्ण घोषणा से स्थानीय कांग्रेसी नेताओं को जनता के सामने होना पड़ता है शर्मिंदा - मधुसूदन
30-Oct-2023 4:04 PM
राहुल की अपूर्ण घोषणा से स्थानीय कांग्रेसी नेताओं को जनता के सामने होना पड़ता है शर्मिंदा - मधुसूदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 अक्टूबर।
कांग्रेसी सांसद राहुल गांधी द्वारा भानुप्रतापपुर में की गई बड़ी घोषणा पर तंज कसते पूर्व सांसद एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने इसे बड़बोले राहुल की हवाहवाई घोषणा करार दिया है। 

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी के चुनाव जीतने पर केजी से पीजी तक सरकारी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा देने की घोषणा करने वाले राहुल को उनकी पार्टी के छत्तीसगढ़ के शीर्षस्थ नेता ही कोई अहमियत नहीं देते। जिसके कारण पिछले विधानसभा चुनाव में उनके द्वारा छत्तीसगढ़ की धरती पर की गई कई घोषणाएं आज तक अधूरी है। 

सांसद राहुल गांधी को इन अपूर्ण घोषणाओं का कोई भान नहीं है, मगर इनके कारण स्थानीय कांग्रेसी नेताओं को जनता के सामने बार-बार शर्मिंदा होना पड़ता है, यह बात जगजाहिर है।

पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने घोषणा की थी कि कांग्रेस की सरकार बनते ही छत्तीसगढ़ में 10 दिनों के भीतर अनियमित एवं संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा, जो छलावा बनकर ही रह गई। इसके अलावा प्रदेश में शराबबंदी लागू करने, संपत्तिकर हाफ करने, 2 साल का धान का बकाया बोनस देने और 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी एवं 10 लाख लोगो को बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की थी, जिस पर मौजूद कांग्रेस शासन में अमल नहीं हो सका, किंतु राहुल ने अपनी इन विगत घोषणाओं के बारे में अपनी रैली में एक शब्द भी नहीं कहा, जो प्रदेश की जनता के जख्मों पर नमक छिडक़ने का काम कर रही है।

जिसका लाभ भाजपा को आगामी विधानसभा चुनाव में निश्चित रूप से मिलेगा। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news