राजनांदगांव

ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती के कारण छग में फिर बनेगी भरोसे की सरकार - गिरीश
30-Oct-2023 4:05 PM
ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती के कारण छग में फिर बनेगी भरोसे की सरकार - गिरीश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 अक्टूबर।
कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन जनसंपर्क के दौरान ग्राम इंदावानी में आम जनता से रूबरू होकर 15 वर्षीय असक्षम नेतृत्व को हटाने अपने पक्ष में समर्थन मांगते कहा कि जिस प्रकार से 15 वर्षीय भाजपा के कुशासन में उनके खुद के विधानसभा राजनांदगांव के किसानों के सूखा राहत के पैसे का गबन करने का काम रमन सिंह के साथ संरक्षण में हुआ। वहीं योजनाओं में जिस प्रकार बंदरबांट भाजपा ने किया। 

वह छग की संस्कृति और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भाजपा की भ्रष्टाचारी सरकार रमन सिंह के नेतृत्व में अस्त-व्यस्त कर दिए थे। 2018 में कांग्रेस सरकार आने के बाद ग्रामीण अर्थव्यवस्था को जिस प्रकार से मजबूती प्रदान की गई और सीधे जनता के जेब में पैसा डाला गया और ग्रामीण स्तर पर ही रोजगार के संसाधन उपलब्ध कराए। जिसके कारण छत्तीसगढ़ में खुशहाली का वातावरण निर्मित हुआ और भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के कुशल प्रबंधन के कारण 40 लाख परिवार गरीबीरेखा से ऊपर आए। जिसका प्रमाण नीति आयोग ने अपने रिपोर्ट में दिया है और तो और छत्तीसगढ़ की सरकार ने ऐसी योजनाएं धरातल पर लागू की, जिसे देशभर में सराहा गया और केंद्र की भाजपा सरकार ने भी उसे पुरस्कृत कर छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं के साथ योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए प्रदान किया है। 

भाजपा ने किसानों, युवाओं और महिलाओं को सिर्फ ठगकर अपने राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति करने में लगे रहे। रमनराज की ऐसी एक भी योजना नहीं जो भ्रष्टाचार की भेंट नहीं चढ़ी हो, सिर्फ निर्माण कार्य कमीशनबाजी के होती थी, तभी रमन सिंह भाजपाइयों से कमीशन न लेने की अपील करते रहे। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस पदाधिकारी, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस सहित सभी विंगों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं समस्त कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news