राजनांदगांव

जिला चुनाव अफसर ने रिटर्निंग और ट्रेनर्स की ली बैठक
30-Oct-2023 4:19 PM
जिला चुनाव अफसर ने रिटर्निंग और ट्रेनर्स की ली बैठक

मतदान सामग्री वितरण और वापसी की व्यवस्था करने दिए निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 अक्टूबर।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह ने रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी और मास्टर ट्रेनर्स की बैठक ली। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को मतदान सामग्री के वितरण एवं वापसी की पूरी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही संगवारी मतदान केन्द्रों, दिव्यांग मतदान केन्द्रों एवं युवा मतदान केन्द्रों के मतदान अधिकारियों की उपस्थिति तथा मतदान सामग्री के वितरण एवं वापसी के लिए अलग से काउंटर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्ट्रांग रूम से मतदान पेटियों एवं सामग्री वितरण और वापसी के लिए बेरिकेटिंग करने के निर्देश दिए। 

श्री सिंह ने कहा कि 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्ग और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग योग्यजन मतदाताओं का चिन्हांकन कर लिया गया है। जिनका होम वोटिंग कराया जाना है। होम वोटिंग के लिए मतदान दल का गठन किया जाएगा। जिसकी सूचना संबंधित को होम वोटिंग के पूर्व दे दी जाएगी। उन्होंने कहा कि होम वोटिंग की गोपनीयता एवं निष्पक्षता का विशेष ध्यान देना है। मतदाता से पहचान पत्र जरूर लेना है। इस कार्य में लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने होम वोटिंग के संबंध में मतदान दल को विशेष प्रशिक्षण देने के लिए मास्टर ट्रेनर्स को निर्देशित किया। 

कलेक्टर सिंह ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा में संगवारी मतदान केन्द्र बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि महिला मतदान अधिकारियों द्वारा संगवारी मतदान केन्द्रों में मतदान कराया जाएगा। उन्होंने संगवारी मतदान केन्द्रों के लिए महिला मतदान अधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण देने के निर्देश मास्टर ट्रेनर्स को देने कहा। उन्होंने कहा कि संगवारी मतदान केन्द्रों में सभी कर्मचारी महिलाएं ही होंगी। वहां मतदान सामग्री प्राप्त करने से लेकर वापसी तक मतदान से संबंधित संपूर्ण कार्य महिला कर्मचारियों को ही करना होगा। 

उन्होंने निर्वाचन अभिकर्ता को भी प्रशिक्षण देने कहा। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र में मोबाईल फोन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं की मदद के लिए स्काउट एवं एनसीसी के विद्यार्थियों को सहयोग में लाने हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर ने कहा कि 50 प्रतिशत मतदान केन्द्रों में वेबकास्टिंग का कार्य किया जाएगा। मतदान केन्द्रों में वेबकास्टिंग के लिए कैमरा का इन्टालेशन चिन्हांकित मतदान केन्द्रों में किया जा रहा है। इसके लिए निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के आधार पर कार्य करने के निर्देश दिए। 
इस दौरान मास्टर ट्रेनर्स दीपक ठाकुर ने प्रजेन्टेशन के माध्यम से होम वोटिंग, मतदान केन्द्रों की वेबकास्टिंग, सुविधा केन्द्रों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। 

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार, अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताप सिंह, एसडीएम अरूण वर्मा, संयुक्त कलेक्टर वीरेन्द्र सिंह, एसडीएम डोंगरगढ़ गिरीश रामटेके, एसडीएम अश्वन कुमार, डिप्टी कलेक्टर सरस्वती बंजारे, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास गुरूप्रीत कौर, जिला ई-प्रबंधक सौरभ मिश्रा सहित सभी विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news