राजनांदगांव

रमन ने संस्कारधानी के स्टेडियम को बनाया खंडहर
31-Oct-2023 2:19 PM
रमन ने संस्कारधानी के स्टेडियम को बनाया खंडहर

कांग्रेस प्रत्याशी योजनाओं का कर रहे बखान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 अक्टूबर।
राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन सोमवार को अपने चुनावी जनसंपर्क वार्ड 24 गुरूगोविंद सिंह वार्ड के शहीद हेमू कल्याणी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जनसंपर्क शुरू किया। प्रभात नगर होते वार्ड 23 अनुपम नगर से वार्ड 45 सृष्टि कालोनी, जीवन कॉलोनी होते कौरिनभाठा वार्ड 44 में भ्रमण करते गांधी नगर, महेश नगर में जनसंपर्क यात्रा का समापन किया। वहीं दोपहर बाद ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करते आम जनता से अपने पक्ष में जनसमर्थन जुटाने जीवंत संपर्क किया।

जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन ने कहा कि यह विश्व का पहला स्टेडियम है, जो बिना पार्किंग का है। संस्कारधानी की खेल गतिविधियों को बिना ड्राइंग डिजाइन और अपने दूरदर्शी सोच के कारण विध्वंसक कार्रवाई करते जनसहयोग से बने स्टेडियम को तोडक़र उसकी सामग्रियों को भी अफरा-तफरी करने में संरक्षित करने का काम किया गया। यहां तक तीन वर्ष पहले बने बॉस्केटबॉल स्टेडियम को तोडक़र राशि का दुरुपयोग करने का भी प्रमाण भाजपा सरकार ने दिया, जब नए स्टेडियम का निर्माण करने की कार्य योजना को प्रचारित प्रसारित किया गया था तो जोर शोर से वाहवाही लूटने कहा गया था कि तोडफ़ोड़ से बॉस्केटबॉल स्टेडियम को अलग रखा जाएगा और आर्किटेक्चर के माध्यम से बिना पार्किंग स्टेडियम की ड्राइंग डिजाइन तैयार कर सरकार के करोड़ों रुपयों को जहां बर्बाद करने की कार्ययोजना बनी। वहीं संस्कारधानी के खेल गतिविधियों को बाधा पहुंचाने का काम भी निष्क्रिय नेतृत्व के चलते हुआ। 

कांग्रेस मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार जनसंपर्क के दौरान कुतबुद्दीन सोलंकी, सूर्यकांत जैन, सुनीता फडनवीस सहित शहर कांग्रेस पदाधिकारी, ब्लॉक कांग्रेस पदाधिकारीए युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस सहित सभी विंगों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं समस्त कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news