राजनांदगांव

सामान्य प्रेक्षक नायक ने प्रशिक्षण का किया अवलोकन
31-Oct-2023 3:20 PM
सामान्य प्रेक्षक नायक ने प्रशिक्षण का किया अवलोकन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 अक्टूबर।
सामान्य प्रेक्षकएम मल्लिकार्जुन नायक ने सोमवार को सर्वेश्वर दास नगर पालिक निगम उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय राजनांदगांव में आयोजित मतदान कर्मचारियों के द्वितीय चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम का अवलोकन किया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह उपस्थित थे। 

सामान्य प्रेक्षक नायक ने कहा कि राजनांदगांव विधानसभा में दो बैलेट यूनिट का प्रयोग किया जाएगा। उन्होंने सभी मतदान अधिकारियों को मशीनों का सही तरीके से संचालित करने, सिलिंग करने जैसे तकनीकी कार्यों का अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त करने कहा। उन्होंने सभी मतदान अधिकारियों को मशीन कनेक्ट कर मतदान कराने से संबंधित सभी गतिविधियों को स्वयं संचालित कर देखने कहा। अधिकारियों के लिए मतदान कार्य बहुत महत्वपूर्ण है। सभी अधिकारी गंभीरतापूर्वक कार्य करें। मतदान की गोपनीयता को बनाए रखने, वोटिंग कम्पार्टमेंट के समीप अन्य कोई व्यक्ति न जाये, यह सुनिश्चित करें।

सामान्य प्रेक्षक नायक ने कहा कि ईव्हीएम, वीवीपैट को अच्छी तरह से कनेक्ट करना जरूरी है। मतदान से संबंधित सभी प्रक्रिया के दौरान पोलिंग एजेंट की उपस्थिति पर विशेष ध्यान देने कहा। इसके अलावा मॉक पोल, रिपोर्टिंग के लिए मतदान से संबंधित फार्म भरने से संबंधित आवश्यक सावधानी बरतने के निर्देश दिए। 

उन्होंने अधिकारियों से मशीनों को कनेक्ट कर दिखाने कहा। प्रशिक्षण केन्द्र में स्थापित मतदान अधिकारियों के डाक मतपत्र के लिए बनाए गए सुविधा केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी राजेश सिंह, तहसीलदार मनीष वर्मा, विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news