राजनांदगांव

6 को मतदान केंद्रों के लिए सामग्री का वितरण
31-Oct-2023 3:23 PM
6 को मतदान केंद्रों के लिए सामग्री का वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 अक्टूबर। 
जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारियां जारी है। मतदान तिथि 7 नवम्बर 2023 के लिए मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विधानसभावार मतदान सामग्री वितरण के लिए  केन्द्र बनाए गए हैं, जहां मतदान दलों को 6 नवम्बर को मतदान सामग्री का वितरण किया जाएगा। जिले में विस क्षेत्र क्र. 74-डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) अंतर्गत मतदान केन्द्रों की संख्या 173 है, जिसके लिए स्वामी आत्मानंद हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय डोंगरगढ़ को मतदान सामग्री वितरण केन्द्र बनाया गया है। 

विस क्षेत्र क्र. 75-राजनांदगांव अंतर्गत मतदान केन्द्रों की संख्या 223 है, जिसके लिए छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन बसंतपुर राजनांदगांव में मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण किया जाएगा। इसी तरह विस क्षेत्र क्र. 76-डोंगरगांव अंतर्गत मतदान केन्द्रों की संख्या 252 एवं विस क्षेत्र क्र. 77-खुज्जी अंतर्गत मतदान केन्द्रों की संख्या 192 है, जिसके लिए डॉ. बीआर अम्बेडकर शासकीय महाविद्यालय डोंगरगांव को मतदान सामग्री वितरण केन्द्र बनाया गया है। 

खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला अंतर्गत आने वाले विस क्षेत्र क्र. 74-डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) के मतदान केन्द्रों की संख्या 97 है, जिसके लिए स्टेट वेयरहाऊस पिपरिया खैरागढ़ में मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण किया जाएगा। इसी तरह मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिला अंतर्गत आने वाले विस क्षेत्र क्र. 77-खुज्जी के मतदान केन्द्रों की संख्या 69 है, जिसके लिए शासकीय लाल श्याम शाह महाविद्यालय मोहला को मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news