राजनांदगांव

मोदी की गांरटी से आ रही भाजपा सरकार - रमन
04-Nov-2023 4:03 PM
मोदी की गांरटी से आ रही भाजपा सरकार - रमन

प्रति एकड़ 21 क्विंटल की खरीदी, 3100 का एकमुश्त नगद भुगतान

25 दिसंबर को दो साल का बकाया बोनस, हर महिला के खाते में आएंगे 12 हजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 नवंबर।
भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है।  जिसमें किसान, मजदूर, युवा, महिलाएं और आम नागरिकों को इस संकल्प पत्र में अहमियत दी गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार मोदी की गारंटी के नाम से जारी भाजपा के संकल्प पत्र में किसानों को लेकर बड़ी घोषणा की गई है। कृषक उन्नति योजना के तहत किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदने और उसके एवज में प्रति क्विंटल 3100 रूपए नगद भुगतान का दावा किया गया है। इसके लिए प्रत्येक पंचायत भवन में बैंकों का नगदी भुगतान काउंटर बनाकर एक साथ पूरी राशि देने वादा किया गया है। भाजपा की सरकार आने पर यह योजना वर्तमान खरीफ सीजन से ही प्रभावी रहेगी। यानि वर्तमान में जो किसान धान बेच रहे हैं, उन्हें भी 3100 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से भुगतान किया जाएगा।

भाजपा के संकल्प पत्र की दूसरी बड़ी घोषणा बकाया बोनस का भुगतान है। भाजपा सरकार के कार्यकाल का बकाया बोनस सुशासन दिवस 25 दिसंबर को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर करने का वादा किया गया है। इसके अलावा महतारी वंदन योजना के अंतर्गत प्रत्येक विवाहित महिला को 12 हजार रुपए सालाना दिए जाएंगे।

इसी तरह रानी दुर्गावती योजना के अंतर्गत बीपीएल परिवार में बेटी होने पर डेढ़ लाख रुपए का आश्वासन पत्र दिया जाएगा। वहीं खेतिहर मजदूर को 10 हजार रुपए सालाना और कॉलेज आने-जाने वाले छात्रों को मासिक ट्रेवल एलांउस देने की बात भी गई है। वहीं गरीब महिलाओं को 500 रुपए में सिलेंडर और छत्तीसगढ़ वासियों को अयोध्या रामलला के नि:शुल्क दर्शन कराने सहित कई बड़े संकल्प लिए गए हैं। 

भाजपा  प्रत्याशी डॉ. रमन सिंह ने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र ‘मोदी की गारंटी’ आने के बाद अब प्रदेश में भाजपा प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि  भाजपा का संकल्प पत्र में प्रदेश के सर्वांगीण विकास का खाका खींचा गया है। किसान से लेकर मजदूर और व्यापारी से लेकर आम नागरिक सबके लिए योजनाएं बनाकर भाजपा सरकार काम करेगी। बताया गया कि 3 अगस्त को घोषणा पत्र अभियान की शुरुआत की गई थी। 

इस दौरान घोषणा पत्र समिति के सदस्यों, वरिष्ठ जनों से मिलजुलकर, सब्जी वाले से लेकर बड़े उद्योगपति और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी से लेकर मंत्रालय तक के कर्मचारियों से सुझाव लिए। इसके अलावा 90 विधानसभा से 90 सुझाव पेटी रख कर मतदाताओं की मंशा को समझा गया। सब एकत्रित करके आज घोषणा पत्र जारी किया। घोषणा पत्र के आधार पर चुनाव अभियान आगे बढ़ेगा और जनता का विश्वास मिलेगा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news