राजनांदगांव

भाजपा प्रत्याशी ने देवांगन समाज से मांगा समर्थन
05-Nov-2023 3:49 PM
भाजपा प्रत्याशी ने देवांगन समाज से मांगा समर्थन

देवांगन समाज के सम्मेलन में शामिल हुए रमन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 05 नवंबर। भाजपा के उम्मीदवार डॉ. रमन सिंह ने शनिवार को देवांगन समाज के सम्मेलन में शामिल हुए। सिंधु भवन में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या मौजूद समाजिकजनों को संबोधित करते डॉ. सिंह ने अपने लिए समर्थन और आशीर्वाद मांगा।

उन्होंने ने बुनकरों की सभी समस्याओं को निराकरण का आश्वासन दिया। उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से कहा कि कांग्रेस की सरकार ने हर जगह झूठा वादा किया, सभी के साथ छल किया। देवांगन समाज भी इससे अछूता नहीं रहा। देवांगन समाज के भवन के लिए 20 लाख भवन निर्माण के लिए देने की घोषणा की गई थी, जो बाद में खोखली साबित हुई। जबकि उनके द्वारा विधायक निधि एवं सांसद निधि सहित अन्य मद से देवांगन समाज के लिए लगभग 40 लाख रुपए की लागत से विभिन्न कार्य कराए गए।

इस मौके पर देवांगन समाज के प्रतिष्ठित लोगों ने भरोसा दिलाया कि उनका समाज सदैव ही डॉ. रमन सिंह के साथ खड़ा रहेगा, क्योंकि डॉ. सिंह हमेशा उनके समाज के सुख-दुख में खड़े रहे हैं। कार्यक्रम में दुर्जनलाल देवांगन, नरेन्द्र देवांगन, गणेशराम देवांगन, मोतीलाल देवांगन, शैलेन्द्र देवांगन, लालूराम देवांगन, रतन देवांगन, दीपक देवांगन सहित प्रदेश और जिला स्तर के पदाधिकारी, सदस्य व समाजिकजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

0 पेंशनर्स की समस्याओं का होगा निदान

सिंधु भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान डॉ. सिंह ने पेंशनरों से चर्चा की। इस दौरान पेंशनर्स ने पूर्व मुख्यमंत्री से कहा कि केंद्र सरकार द्वारा डीए बढ़ाए जाने की घोषणा तत्काल प्रभावशील हो, ताकि बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ उन्हें तत्काल मिल सके। इसके अलावा मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच फाईल परस्पर सहमति के नाम पर न रोकी जाए। डॉ. रमन सिंह ने पेंशनर्स की दोनों मांगों का निराकरण सरकार बनते ही करने का वादा किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news