राजनांदगांव

विस चुनाव को लेकर पुलिस मुस्तैद
05-Nov-2023 3:59 PM
विस चुनाव को लेकर पुलिस मुस्तैद

आने-जाने वाले वाहनों की कड़ाई से जांच जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 नवंबर।
पहले चरण के मतदान की तिथि नजदीक आते ही राजनांदगांव पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी। एसपी और एएसपी ने सुरक्षा की कमान अपने हाथों में लिया है। चुनाव प्रचार में आ रहे वीआईपी, स्टॉर प्रचारकों की सुरक्षा में पुलिस मुस्तैद है। वहीं संवेदनशील राजनीतिक व नक्सल क्षेत्र में पुलिस का गश्त बढ़ा व चेकिंग पाईंट लगाकर आने-जाने वाले वाहनों की सूक्षमता से जांच की जा रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के चुनाव को लेकर एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन में भारी सतर्कता बरती जा रही है। मतदान की तिथि नजदीक आते ही चुनाव प्रचार में आ रहे वीआईपी  व स्टॉर प्रचारकों का शहर एवं ग्रामों में आना-जाना बढ़ गया है, जिसे देखते एसपी और एएसपी द्वारा उनके सुरक्षा की कमान अपने हाथों में ले लिया है और सतत मानिटरिंग कर पुलिस और अद्र्धसैनिक बलों को मुस्तैदी से तैनात कर दिया है। 

विस चुनाव सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने जिला पुलिस बल एवं केन्द्रीय अद्र्धसैनिक बल की संयुक्त टीम क्षेत्र में कॉबिंग गश्त, एरिया डॉमिनेशन, रोड पेट्रोलिंग एवं स्थैतिक चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रही है। जिससे चुनाव के दौरान आसामाजिक तत्वों द्वारा गड़बड़ी फैलाने के लिए हथियार, अवैध रुपए, अवैध शराब व नशीले पदार्थ आदि विस क्षेत्र में न ला से। साथ ही चेकिंग दल को निर्देश दिया गया है कि चेकिंग के दौरान वाहन चालकों या उसमें बैठे यात्रियों के साथ मधुर व्यवहार करें। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चुनाव सेल में तैनात अधिकारी- कर्मचारियों द्वारा चुनाव ड्यूटी में सुरक्षा बलों का वितरण, उनके ठहरने व आवागमन की व्यवस्था, बाहर से प्राप्त बल को भौगोलिक स्थिति, राजनीतिक व नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी साझा कर शासन व पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर चुनाव प्रक्रिया में अपनी भूमिका निभा रही है। किसी भी अप्रिय स्थिति निर्मित होने की संभावना पर तत्काल पुलिस कन्ट्रोल रूम या संबंधित थाना को सूचित करें। 
जिससे उक्त चुनाव निष्पक्ष एवं सुरक्षित तरीके से सम्पन्न किया जा सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news