रायपुर

45 सीटों पर पिछली बार से कम मतदान
19-Nov-2023 3:20 PM
45 सीटों पर पिछली बार से कम मतदान

बस्तर की तीन सीटों पर मतदान का प्रतिशत भारी बढ़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 19 नवंबर। प्रदेश में सबसे अधिक दंतेवाड़ा में 9.26 फीसदी मतदान बढ़ा है। कुरूद में सबसे ज्यादा मतदान हुआ है। खास बात यह है कि 45 विधानसभा क्षेत्रों में पिछले चुनाव के मुकाबले कम मतदान हुआ है।

आदिवासी इलाकों में बीजापुर को छोडक़र बाकी जगहों पर अच्छा मतदान हुआ है। पहले चरण की तीन सीट अंतागढ़, दंतेवाड़ा, और कोंटा में 2018 के विधानसभा चुनाव की तुलना में मतदान बढ़ा है।

बताया गया कि सबसे ज्यादा दंतेवाड़ा में पिछले चुनाव की तुलना में 9.26 फीसदी मतदान अधिक हुआ है। इस बार 69.88 फीसदी मतदान हुआ। जबकि अंतागढ़ में 79.79 फीसदी मतदान हुआ, और गत चुनाव की तुलना में 5.34 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। इसी तरह कोंटा में गत चुनाव की तुलना में मतदान में 7.84 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई। कोंटा में 63.14 फीसदी मतदान हुआ है। खास बात यह है कि ये सभी धुर नक्सल प्रभावित इलाके हैं। यहां नक्सल गतिविधियां कम हुई है, और चुनाव आयोग ने अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों की शिफ्टिंग कराई है, उसका भी प्रभाव पड़ा है। दूसरे चरण की सीटों पर सबसे ज्यादा मतदान कुरूद में 90.17 फीसदी हुआ है। जबकि सिहावा में 87.64, खरसिया में 86.67, बिन्द्रानवागढ़ में 86.02 और धरमजयगढ़ में 86 फीसदी मतदान हुआ है।

मतदान के मामले में रायपुर और बिलासपुर शहर फिसड्डी रहे हैं। रायपुर दक्षिण में 59.99, रायपुर उत्तर में 55.59, रायपुर पश्चिम में 55.94, रायपुर ग्रामीण में 58.55 फीसदी मतदान हुआ है। खास बात यह है कि रायपुर शहर से सटे विधानसभा क्षेत्रों में अधिक मतदान हुआ है। इनमें आरंग में 76.98, अभनपुर में 83.44, धरसीवां में 77.64, और पाटन में 84.12 फीसदी मतदान हुआ है। यही हाल बिलासपुर शहर का भी रहा है। बिलासपुर में 56.39, बेलतरा में 65.71, बिल्हा में 69.49, कोटा में 74.16, मस्तूरी में 66.96 फीसदी मतदान हुआ है।

बताया गया कि प्रदेश के आधे विधानसभा यानी 45 सीटों पर वर्ष 2018 की तुलना में कम मतदान हुआ है। इनमें से सरगुजा संभाग की भरतपुर-सोनहत, लुण्ड्रा, अंबिकापुर, जशपुर, कुनकुरी, और पत्थलगांव भी हैं। इसके अलावा बिलासपुर संभाग की खरसिया, रामपुर, कोरबा, कटघोरा और पाली-तानाखार भी शामिल है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news