रायपुर

पीएससी-23, पीएचक्यू को डीएसपी की जरूरत नहीं
27-Nov-2023 8:00 PM
पीएससी-23, पीएचक्यू को डीएसपी की जरूरत नहीं

विज्ञापन जारी, कुल 242 पदों पर भर्ती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 नवंबर। पिछली परीक्षा के विवादों के बीच सीजी पीएससी ने 2023 सत्र की भर्तियों के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। छग लोक सेवा आयोग ने 242 पदों की भर्तियों के लिए यह अधिसूचना जारी की है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार 11 फरवरी - 24 को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी, वहीं 1 से 30 दिसंबर तक अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।इस बार डिप्टी कलेक्टरों के जहां मात्र 8 पद हैं वहीं डीएसपी का एक भी पद नहीं है। समझा जा रहा है कि डीएसपी कैडर में पंक्तियां नहीं रह गई हैं। या पीएचक्यू और गृह विभाग ने समय पर पीएससी को पदों का इंडेंट भेजने में विफल रहा।

दूसरी ओर पीएससी इस बार पांच विभागों में बैकलाग पदों के लिए भी विग्यापन जारीह किया है ।  इस बार अनारक्षित 94 पद हैं। जबकि अजा के लिए 35, जजा के लिए 84 और ओबीसी के 30  पद हैं। सबसे अहम यह भी है कि साक्षात्कार इस बार 150 की जगह 100 अंको का होगा। यह कटौती चुनाव अधिसूचना से ठीक पहले हुई कैबिनेट की बैठक में की गई थी। यह संयोग ही है कि कटौती का फैसला , 2022 की चयन सूची जारी होने पर  उठे बवाल के बाद लिया गया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news