रायपुर

इग्नू में अगले साल से शुरू होंगे चार नए मास्टर डिग्री
27-Nov-2023 8:02 PM
इग्नू में अगले साल से शुरू होंगे चार नए मास्टर डिग्री

दिसंबर से भर सकते हैं आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 नवंबर। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) शैक्षणिक सत्र 2024-25 के तहत मास्टर में चार नए प्रोग्राम शुरू करने जा रहा है। जनवरी 2024 सत्र से एमएससी बॉयोकेमिस्ट्री, एमएससी एनालिटिकल केमिस्ट्री, एमएससी जूलॉजी और एमएससी केमिस्ट्री प्रोग्राम शुरू होंगे। ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग मोड (ओडीएल) से चलने वाले इन प्रोग्राम में पढ़ाई का माध्यम अंग्रेजी रहेगा। किसी भी आयुवर्ग के उम्मीदवार इन चारों प्रोग्राम में दाखिला ले सकते हैं, यानी दाखिले के लिए उम्र को कोई बंधन नहीं है। इन चारों कोर्स में दाखिले के लिए दिसंबर में ऑनलाइन आवेदन विंडो ओपन हो जाएगी।

इग्नू के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, विश्वविद्यालय की अकादमिक काउंसिल के बाद प्रोग्राम कमेटी ने भी इन चारों मास्टर प्रोग्राम को जनवरी 2024 सत्र से शुरू करने की मंजूरी दे दी है। इसी के तहत दिसंबर के पहले हफ्ते से ऑनलाइन आवेदन विंडो ओपन हो जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार सभी कोर्स को इग्नू की अधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र अपलोड होने के बाद भर सकेंगे। हालांकि, उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से पहले अपना पंजीकरण करना अनिवार्य रहेगा।

यूजी में नॉन बायोलॉजी के बगैर भी कर सकेंगे पढ़ाई

दो वर्षीय मास्टर ऑफ बॉयोकेमिस्ट्री (एमएससीबीसीएच) प्रोग्राम को अधिकतम चार साल में पूरा किया जा सकता है। प्रतिवर्ष 36,200 रुपये फीस और 80 क्रेडिट होंगे। जिन छात्रों ने स्नातक प्रोग्राम में नॉन बॉयोलाजी विषय की पढ़ाई की होगी, वे भी आवेदन पत्र भर सकते हैं, लेकिन 12वीं कक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बॉयोलॉजी विषय में पढ़ाई की होनी जरूरी है। बीएससी फार्मेसी, बीटेक-बॉयोटेक , मेडिकल और यूजी में केमिस्ट्री विषय में नर्सिंग की पढ़ाई करने वाले उम्मीदवार भी दाखिले के लिए योग्य रहेंगे। देशभर के बायोकेमिस्ट्री विशेषज्ञों ने इसका पाठ्यक्रम तैयार किया है। छात्रों को सेल्फ लर्निंग के साथ इग्नू के ई-ज्ञानकोश चैनल के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ाई का मौका भी मिलेगा। इस कोर्स को शुरू करने का मकसद इस क्षेत्रों के विशेषज्ञों और इंडस्ट्री में मांग और सप्लाई की दूरी को समाप्त करना है।

बीएससी पासआउट एनालिटिकल केमिस्ट्री में ले सकते हैं दाखिला

एमएससी एनालिटिकल केमिस्ट्री में केमिस्ट्री में बीएससी ऑनर्स, बीएससी पासआउट दाखिला ले सकते हैं। अंग्रेजी माध्यम के इस कोर्स 80 क्रेडिट और 23,300 रुपये सालाना फीस लगेगी। इस कोर्स का मकसद केमिस्ट्री और एनालिटिकल विषय के विशेषज्ञों की इस क्षेत्र में कमी को दूर करना है।

एमएससी केमिस्ट्री में हर सेमेस्टर 20 क्रेडिट लेने होंगे

एमएससी केमिस्ट्री 80 क्रेडिट का होगा, जिसमें हर सेमेस्टर 20 क्रेडिट लेने होंगे। सालाना 20, 200 रुपये फीस लगेगी। बीएससी पासआउट इस कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।

एमएससी जूलॉजी से रिसर्च और शिक्षण में भविष्य बनाएं

एमएससी जूलॉजी के बाद उम्मीदवार रिसर्च और शिक्षण में अपना भविष्य बना सकता है। 80 क्रेडिट के इस कोर्स की फीस 14,200 रुपये सालाना होगा। सिलेबस लिखित और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से मिलेगा। चौथे सेमेस्टर में छात्रों को इस क्षेत्र में रिसर्च का मौका मुहैया करवाया जाएगा।बीएससी ऑनर्स इन जूलॉजी, बीएससी में एक विषय जूलॉजी की पढ़ाई वाले छात्र आवेदन के योग्य होंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news