रायपुर

चातुर्मास का समापन, सदर बाजार से दादाबाड़ी तक निकला वरघोड़़ा
27-Nov-2023 10:43 PM
चातुर्मास  का समापन, सदर बाजार से दादाबाड़ी तक निकला वरघोड़़ा

13 वर्ष की बाल मुमुक्षु आंचल लोढ़ा हुई शामिल, 7 को पालीताणा में लेंगी दीक्षा

रायपुर, 27 नवंबर। एमजी रोड स्थित जैन दादाबाड़ी में  शुभंकरा श्रीजी की पावन उपस्थिति में कार्तिक पूर्णिमा एवं चातुर्मास समापन समारोह के अंतर्गत 26 से 28 नवंबर तक तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को चातुर्मासिक चौदस के दिन शिविर समापन कार्यक्रम हुआ। वहीं, सोमवार की सुबह 8 बजे सदर मंदिर से दादाबाड़ी तक कार्तिक पूर्णिमा वरघोड़ा का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें 13 वर्षीय दीक्षार्थी आंचल लोढ़ा भी शामिल हुई। वे 7 दिसंबर को पालीताणा में दीक्षा लेंगी। कार्तिक पूर्णिमा भाता के लाभार्थी श्री हरीलाल रमणिक लाल एच एच सेठ (सिसोदिया) परिवार रायपुर रहे। साथ ही रात 8 बजे  नमन डाकलिया और जैनम डाकलिया, खैरागढ़ की ओर से दीक्षार्थी अनुमोदना निमित्त, संयम वंदना एवं प्रभु भक्ति की गई। 

मनोहरमय चातुर्मास समिति के संरक्षक हरीश डागा, अध्यक्ष  सुशील कोचर, महासचिव  नवीन भंसाली और कोषाध्यक्ष  प्रशांत लुनिया ने बताया कि दादाबाड़ी प्रांगण में मंगलवार को सुबह 8.45 बजे मनोहरमय चातुर्मास समापन एवं विदाई समारोह होगा। इसके पश्चात साध्वी भगवंत मंडल दादाबाड़ी से श्रीसंघ के साथ विहार कर सिविल लाइन स्थित  नरेंद्र पारख के निवास पधारेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news