रायपुर

स्पीकर के लिए डॉ. रमन का नामांकन
17-Dec-2023 7:11 PM
स्पीकर के लिए डॉ. रमन का नामांकन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 दिसंबर। राजनांदगांव से विधायक और भाजपाके राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा को स्पीकर पद के लिए नामांकन सौंपा।  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, रायपुर दक्षिण के विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत समेत तमाम शीर्ष नेता मौजूद रहे। डॉ . सिंह ने पक्ष और विपक्ष के सभी विधायकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि 90 विधायकों के संरक्षक के नाते इस नई जिम्मेदारी में उनका पूरा प्रयास होगा कि विधानसभा का संचालन बेहतर ढंग से हो और प्रदेश के हित में हर विषय विधानसभा के पटल पर गंभीरता के साथ रखा जाए जिससे अगले 5 वर्षों में छत्तीसगढ़ प्रगति के पथ पर आगे बढ़ सके।

कैबिनेट गठन की चर्चा के लिए नड्डा से चर्चा करने गए साय, साव

 कैबिनेट विस्तार की खबरों के बीच सीएम विष्णु देव साय, डिप्टी सीएम द्वय अरुण साव, विजय शर्मा दोपहर दिल्ली रवाना हुए। वे तीनों शाम को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन के नेताओं से मुलाकात करेंगे।

माना एयरपोर्ट मेें मीडिया से चर्चा में साय ने कहा कि राष्ट्रीय नेताओं से मुलाकात के लिए जा रहे। उनके साथ बैठक भी है। डिप्टी सीएम साव ने कहा कि सरकार के आगामी विषयों पर चर्चा होगी। कैबिनेट गठन पर कहा कि बहुत जल्द कैबिनेट का गठन कर लिया जाएगा। कैबिनेट में कौन, कौन शामिल होंगे,यह सीएम का विशेषाधिकार है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news