दुर्ग

विकसित भारत संकल्प यात्रा में 589 आवेदन
13-Feb-2024 4:46 PM
विकसित भारत संकल्प यात्रा में 589 आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 13 फरवरी।
विकसित भारत संकल्प यात्रा 2.0 का पड़ाव दुर्गा मंच घासीदास नगर एवं सामुदायिक भवन हाउसिंग बोर्ड में रहा सरकार की जनकल्याणकारी योजना से जुडऩे शिविर स्थल पर लोगों का हुजुम उमड़ पड़ा, शिविर में 5 हजार नागरिकों ने उपस्थित देकर 589 लोगों ने शासन की विभिन्न योजनाओं के फार्म भरे। शिविर का शुभारंभ भारत माता एवं छत्तीसगढ़ महतारी के तैल्य चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया इसके पश्चात उपस्थित नागरिकों ने भारत को विकसित एवं समृद्व राष्ट्र बनाने का संकल्प लिये।

सोमवार को दुर्गा मंच घासीदास नगर एवं सामुदायिक भवन हाउसिंग बोर्ड में आयोजित शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वनिधि योजना, राशन कार्ड, उज्जवला योजना, विश्वकर्मा योजना, महतारी वंदन योजना, जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण, आधार कार्ड, पेंशन योजना, मुद्रा लोन, आयुष्मान कार्ड आदि शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के स्टाल लगाये गये है।

संकल्प यात्रा शिविर 13 फरवरी को तीन दर्शन मंदिर बगल मंच एवं वृन्दा नगर दशहरा मैदान में आयोजित किया किया गया है, जहाँ महतारी वंदन योजना के आवेदन भी प्राप्त एवं जमा किया जा सकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news