रायपुर

लाखों महिला वंचित फिर कैसे पूरी हुई मोदी की गारंटी-बैज
11-Mar-2024 7:07 PM
लाखों महिला वंचित फिर कैसे पूरी हुई मोदी की गारंटी-बैज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 11 मार्च। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने कहा कि महतारी वंदन योजना फैल हो गई।ये भी अन्य घोषणाओं की तरह सिर्फ जुमला साबित हुआ उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना के लाभ से लाखों महिला वंचित हो गई है फिर ऐसे में कैसे मोदी की गारंटी पूरा हुआ? साय सरकार ने 70 लाख हितग्राहियों के खाता में किस्त डालने का दावा किया था आज लाखों हितग्राहियों के खाता में किस्त की राशि नहीं पहुंची है। और जिनके खाता में पैसा पहुंचा है उन्हें मात्र 1000 रु मिला है जबकि जनवरी-फरवरी और मार्च 3 महीने की एक मुश्त 3000 रु की राशि प्रथम किस्त में हितग्राहियों के खाता में जमा होना था।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने कहा कि महतारी वंदन योजना के नाम से साय सरकार महिलाओं को सिर्फ दफ्तरों के चक्कर लगवाते रही है और आगे भी उन्हें दफ्तरों के चक्कर लगवाने की इनकी मंशा है।लोकसभा चुनाव के बाद अभी जिन महिलाओं के खाता में 1000 रु ट्रांसफर किया गया है उन महिलाओं को भी इस योजना से वंचित कर दिया जाएगा इस योजना में जिस प्रकार से नियम शर्ते लगाई गई है उसे प्रदेश के लाखों महिला बाहर हो जाएंगे।

 जिन महिलाओं को पहले से वृद्धा पेंशन ,परित्यक्ता पेंशन और अन्य योजनाओं के अंतर्गत कांग्रेस सरकार के दौरान से जो पेंशन मिलता रहा है उसे पेंशन की राशि को बंद कर दिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news