रायपुर

दूधाधारी कॉलेज में स्वस्थ महिला सशक्त महिला विषय पर व्याख्यान
13-Mar-2024 11:02 PM
 दूधाधारी कॉलेज में स्वस्थ महिला सशक्त महिला विषय पर व्याख्यान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 मार्च। शासकीय दूधाधारी  महाविद्यालय  के समाजशास्त्र  एवं गृह विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में स्वस्थ महिला सशक्त महिला विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया ।व्याख्यान में प्रमुख वक्ता के रूप में डॉक्टर सत्यजीत साहू थे। उन्होंने  प्राचीन भारतीय समाज से महिलाओं की स्थिति बताई। फिर संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकार बताए। उन्होंने मैडम क्यूरी का उदाहरण देकर बताया कि किस तरह से मैडम को नोबेल पुरस्कार मिला और उनके परिवार के कई सदस्य नोबल पुरस्कार से पुरस्कृत हुए। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ किरण गजपाल ने कहा कि स्वस्थ्य स्त्री स्वस्थ समाज का कैसे निर्माण कर सकती है ।

इस कार्यक्रम में समाजशास्त्र के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ मनीषा महापात्र ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि छात्राएं अपने स्वास्थ्य का ध्यान दें ताकि वे अपना करियर अच्छे से निर्मित कर पाएं। गृह विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ रश्मि मिंज ने पौष्टिक आहार और संतुलित जीवन शैली के महत्व पर प्रकाश डाला। आईक्यूएसी प्रभारी डॉ उषाकिरण अग्रवाल ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। डॉ रेखा दीवान ने संचालन,धन्यवाद ज्ञापन डॉ प्रमिला नागवंशी ने दिया। कार्यक्रम में डॉ वासु वर्मा,  डॉ अलका वर्मा , डॉ अनुभा झा, डॉ शंपा चौबे , डॉ सीमा खान , डॉ मधुलिका अग्रवाल, डॉ कल्पना मिश्रा , मंजू कोचे,दीप्ति चंद्राकर ,स्वाति सोनी उपस्थित रहीं । महाविद्यालय की छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news