बेमेतरा

यात्रियों को आवागमन के लिए नहीं मिल रहीं बसें, हो रहे परेशान
07-May-2024 3:19 PM
यात्रियों को आवागमन के लिए नहीं मिल रहीं बसें, हो रहे परेशान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 7 मई।
जिले में मंगलवार को होने वाले मतदान के पूर्व यात्री बसों के अधिग्रहण किये जाने के कारण रविवार को सभी वाहनों को दल के लिए मंडी परिसर में खड़ा कर दिया गया है। रविवार दोपहर से ही जिला मुख्यालय में आने-जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को स्थानीय नया बस स्टैंड, भारत माता चौक, पुराना बस स्टैंड, बेसिक स्कूल के पास व नवागढ़ तिराहा में बस का इंतजार घंटों तक करते नजर आये हैं।

शादी विवाह का सीजन होने की वजह से भी आम दिनो की अपेक्षा अब यात्रियों की संया बढ़ गई है। बताना होगा कि जिले में करीब डेढ़ सौ से अधिक यात्री बसों को चुनाव कार्य के लिए अधिग्रहित किया गया है। इसके साथ ही दुर्ग, बिलासपुर व रायपुर में भी बसों को टेकओव्हर कर लिया गया है। बसों के टोकओव्हर होने की वजह से बेमेतरा से रायपुर, कवर्धा, नवागढ़, थानखहरिया, बेरला, भिलाई, सिमगा, बालसमुन्द व अन्य मार्ग में आने-जाने वाले यात्रियों को परेशानियेां का सामना करना पड़ रहा है। 

यात्री रामबाई ने जानकारी दी कि वे दुर्ग रोड में अपना गांव जाने के लिए आई है पर बस नहीं मिला है। भीषण गर्मी में उसके साथ दो छोटे-छोटे बच्चे हैं जिन्हें परेशान होना पड़ रहा है। चुनाव के लिए बस अधिग्रहण हो जाने से आम दिनो की अपेक्षा 30 फीसदी तक ही सडक़ों पर चल रही है। जिसकी वजह से आज जो कुछ एक बसें चली है उसमें भी यात्रियों को ठूस-ठूस कर भरा गया था।

चार दिन तक परेशान होंगे आम यात्री 
बीते 30 घंटे से अधिग्रहित किये गये बसों को 7 मई को मतदान पूर्ण होने के बाद दल की वापसी के बाद लौटाया जाएगा। जिसकी वजह से ज्यादातार रूट में बुधवार को ही पर्याप्त संया में बस दौड़ पाएगी। तब तक यात्रियों को परेशान होना पड़ेगा। बहरहाल सोमवार को यात्री आवागमन को लेकर हलाकान रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news