बेमेतरा

सडक़ की मांग पर चुनाव बहिष्कार, समझाईश पर माने ग्रामीण
07-May-2024 8:44 PM
सडक़ की मांग पर चुनाव बहिष्कार, समझाईश पर माने ग्रामीण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 7 मई। मंगलवार नवागढ़ विधानसभा के ग्राम रामपुर, मोतिमपुर, एवं झाझाडीह के ग्रामीणों ने सडक़ की मांग को लेकर चुनाव बहिष्कार कर दिया था। दोपहर ढाई बजे तक ग्रामीणों ने वोट नहीं डाला था। अफसरों की समझाईश पर ग्रामीणों ने अपरान्ह 3 बजे से वोट डालना शुरू किया।

ज्ञात हो कि बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधानसभा के ग्राम रामपुर, मोतिमपुर, एवं झाझाडीह के ग्रामीणों ने सोमवार को कलेक्टर से मिलकर सडक़ आज तक नहीं बनने का हवाला देते हुए मतदान बहिष्कार की चेतावनी दी। कलेक्टर रणवीर शर्मा ने मतदान में भागीदारी का आग्रह करते हुए वास्तविक स्थिति की जांच कराने व हर संभव समस्या का निराकरण का भरोसा देते हुए मौके पर टीम भेजने की बात ग्रामीणों से कही थी।

6 माह पूर्व हुआ था भूमिपूजन

जिस सडक़ निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय में दस्तक दी है। उस सडक़ निर्माण का भूमिपूजन आठ अक्टूबर को तत्कालीन संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने किया था। तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दाढ़ी में भेंट मुलाकात के दौरान झाझाडीह के एक युवक ने सवाल किया था की सडक़ कब बनेगा तब बघेल ने अधिकारियों को आवागमन योग्य बनाने का निर्देश दिया था। इस बीच चुनाव हुआ सरकार बदल गई। आठ करोड़  29 लाख 36 हजार की लागत से साढ़े छह किमी सडक़ निर्माण की स्टीमेट भूमिपूजन के बाद साढ़े छह ग्राम मिट्टी तक नहीं डली। नतीजा यह कि मतदान के एक दिन पहले ग्रामीण गुहार लगाने पहुंचे। वैसे इस समस्या पर ईई पी डब्लयूडी निर्मल सिंह ठाकुर से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि स्वीकृति मिलने के बाद ही भूमिपूजन हुआ है। बाकी कार्य प्रक्रिया में है, सडक़ बनेगा जरूर।

भाजपा सरकार ने बनवाई थी ब्रिज

रामपुर, मोतिमपुर, झाझाडीह को नवागढ़ से जोडऩे हाफ नदी में ब्रिज 2018 के पूर्व तत्कालीन मंत्री दयालदास बघेल के कार्यकाल में बना, यदि मोतिमपुर से रामपुर झाझाडीह से हेमाबंद तक पक्की सडक़ बन जाए तो तीन गांव की आबादी को राहत मिलेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news