बेमेतरा

रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा बुलंद करने वाले ग्रामीणों ने मुरूम बिछते ही शुरू किया मतदान
08-May-2024 1:01 PM
रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा बुलंद करने वाले ग्रामीणों ने मुरूम बिछते ही शुरू किया मतदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 8 मई। नवागढ़ विधानसभा के ग्राम पंचायत मोतिमपुर मतदान केंद्र के दो ग्राम रामपुर एवं झाझाडीह के लोग गांव में आवागमन के सुविधा योग्य सडक़ नही होने से नाराज होकर सोमवार को कलेक्टर को मतदान बहिष्कार की सूचना दी एवं मंगलवार को सुबह मतदान केंद्र के बाहर विरोध में बैठ गए। सोमवार को अधिकारी समझाने आए पर नहीं मंगलवार को भी अधिकारियों को छकाते रहे फिर सडक़ निर्माण के लिए बेस में मुरूम डालने का कार्य शुरू होते ही दोपहर दो बजे मतदान करने ग्रामीण कतार में लग गए।

टी आकर सडक़ के लिए आठ करोड़ स्वीकृत

ग्राम धनगांव से झाझडीह के लिए एवं झाझाडीह एवं धनगांव से मोतिमपुर के लिए रामपुर होते साढ़े छह किमी सडक़ निर्माण के लिए 29 सितंबर 2023 को आठ करोड़ 29 लाख 36 हजार की स्वीकृति राज्य सरकार ने दी। 8 अक्तूबर को तत्कालीन संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने कार्य का भूमिपूजन किया। आचार संहिता एवं अन्य विभागीय औपचारिकता के चलते यह कार्य शुरू नहीं हो सका। ग्रामीण कई वर्षो से आवागमन योग्य सडक़ की मांग करते आ रहे हैं। झाझाडीह के लोग जिला स्तर पर कई आवेदन दिए पर अधिकारियों ने गंभीरता से नहीं लिया जिसके चलते मतदान का बहिष्कार का निर्णय लेकर आवाज बुलंद किए। जिन तीन ग्राम के लोगो ने विरोध में स्वर उठाए इनके लिए तीन तरफ की सुगम सडक़ की आवश्यकता है। दाढ़ी जाने के लिए हेमाबंद मार्ग, नवागढ़ आने के लिए तूरा सेमरिया मार्ग एवं बेमेतरा जाने के लिए लावा तरा मार्ग का बनना जरूरी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news