बेमेतरा

घठोली के ग्रामीणों को एसडीएम ने भी समझाया, फिर भी चुनाव का बहिष्कार
08-May-2024 4:04 PM
घठोली के ग्रामीणों को एसडीएम ने भी समझाया, फिर भी चुनाव का बहिष्कार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 8 मई। ग्राम घठोली के ग्रामीणों ने गांव में व्याप्त पेयजल संकट को दूर करने की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार किया। गांव से दो-चार ग्रामीण ही शाम 5 बजे तक मतदान करने मतदान केंद्र पहुंचे। गांव में मौजूद एसडीएम घनश्याम सिंह तवर ने बताया कि ग्रामीणों को मनाने का प्रयास लगातार किया जाता रहा। बताना होगा कि जिले के खारा पानी से प्रभावित हुआ जल स्तर गिरने की वजह से कई साल से जल संकट का सामना कर रहे हैं।

मतदाताओं ने गांव में पेयजल संकट दूर करने के लिए तीन किलोमीटर दूर श्रीनाथ नदी से मीठा पानी सप्लाई करने की मांग को लेकर लोकसभा चुनाव के लिए हुए मतदान बहिष्कार किया। ग्रामीणों ने एकजुट होकर मतदान केंद्र के बाहर आकर अपनी बातों को रखा। ग्रामीण अपनी मांग को लेकर घंटे तक देते रहे। सुबह 7 से जारी बहिष्कार की सूचना पाकर एसडीएम के साथ राजस्व विभाग की टीम भी गांव पहुंची थी। बेमेतरा स्थित कोतवाली की टीम प्रभारी चंद्रकांत वर्मा के साथ पहुंची।

अधिकारियों के आने के बाद गांव वालों का समझने का प्रयास किया गया। इसके बाद भी जब गांव वाले नहीं माने तब टीम लौट कर वापस आ चुकी थी। फिर बाद में गांव पहुंचकर अधिकारियों ने एक बार फिर गांव वालों को मनाने का प्रयास शुरू किया। दूसरे प्रयास में भी गांव वाले अपनी बात पर अड़े रहे। ग्राम पंचायत आन्दू के आश्रित ग्राम घठोली के ग्रामीण द्वारा लंबे समय से पेयजल संकट की समस्या के निराकरण करने की मांग की जा रही है।

पहले भी ग्रामीण चुनाव बहिष्कार का कदम उठा चुके थे। इसके बाद भी आज तक समस्या का वाजिब निराकरण नहीं किया गया था। विधानसभा चुनाव के दौरान भी ग्रामीण द्वारा अपनी मांग को सामने रखा गया था। बावजूद उसके समस्या का निराकरण नहीं होने की वजह से मंगलवार को गांव के 530 मतदाताओं ने चुनाव बहिष्कार का निर्णय लेकर मतदान से दूर रहे। वहीं अंतिम समय तक केवल 24 मतदाताओं ने मतदान किया।

मांग को सुना गया, निराकरण करने के लिए समय चाहिए

ग्राम घठोली में कतिब आठ घंटे से गांव वालों को मना रहे एसडीएम घनश्याम सिंह तंवर ने बताया कि ग्रामीणों की मांग को सुना गया है। शिवनाथ नदी से पानी लाने के मांग कर रहे हैं, जिसके लिए समय लगेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news